देवघर : जसीडीह स्थित ढंढनियां कोठी का फर्जी एनओसी पर (ढ़ंढनिया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड) को बेचे जाने के मामले में अबतक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. संबंधित मामला सिविल जज द्वितीय के कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट की ओर से देवघर अंचल कार्यालय से ढंढनियां कोठी की बिक्री किये गये जारी एनओसी का सत्यापन कराया गया. जिसे लेकर देवघर अंचल सीओ ने सत्यापन कर कोर्ट को बताया था कि इस जमीन से संबंधित राजकिशोर चौधरी के नाम से कोई एनओसी जारी ही नहीं हुआ है.
जिसके आधार पर सिविल जज द्वितीय ने आदेश जारी करते हुए जसीडीह थाना प्रभारी को मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. लेकिन, दो सप्ताह बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आदेश के अनुसार सत्यापन किया जा रहा है. अंचलाधिकारी से सत्यापन नहीं हो सका है. सत्यापन होते की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा.