Advertisement
तीन टन अवैध कोयला जब्त
चितरा थाना प्रभारी ने छापेमारी कर पकड़ा चितरा : सहरजोरी जंगल के पास चल रहे अवैध खदान पर चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कोयला लदी चार बाइक व तीन साइकिल जब्त की गयी. इससे चितरा व आसपास कोयला चोरों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है. इस संबंध में […]
चितरा थाना प्रभारी ने छापेमारी कर पकड़ा
चितरा : सहरजोरी जंगल के पास चल रहे अवैध खदान पर चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर कोयला लदी चार बाइक व तीन साइकिल जब्त की गयी. इससे चितरा व आसपास कोयला चोरों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी में करीब 3 टन कोयला, चार बाइक व तीन साइकिल जब्त की गयी. कहा कि जंगल में अवैध खनन चल रहा है.
इस पर रोक लगाने की जिम्मेवारी वन विभाग की होती है. सहरजोरी की अवैध खदानों के समतलीकरण के लिए कोलियरी प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की गाड़ी को देख कर व जंगल का लाभ उठाकर सभी कोयला चोर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement