21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा नगर थाना गश्ती दल, खोखा बरामद मानसरोवर के समीप रहनेवाले कमलनाथ झा ने दी है नगर थाने में शिकायत बाबा परिहस्त के मामा है कमलनाथ, एफआइआर की चल रही है प्रक्रिया अपराधियों की तलाश में छापेमारी देवघर : मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के समीप निवासी कमलनाथ झा के घर पर […]

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा नगर थाना गश्ती दल, खोखा बरामद

मानसरोवर के समीप रहनेवाले कमलनाथ झा ने दी है नगर थाने में शिकायत
बाबा परिहस्त के मामा है कमलनाथ, एफआइआर की चल रही है प्रक्रिया
अपराधियों की तलाश में छापेमारी
देवघर : मानसरोवर फुट ओवरब्रिज के समीप निवासी कमलनाथ झा के घर पर बाइक से पहुंचे पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. गोली छत से टकरायी और छत से टूट कर रोड़ेनुमा हिस्सा नीचे गिगा. घटना में कमलनाथ समेत पत्नी व बच्ची बाल-बाल बच गये. कमलनाथ को टारगेट कर गोली चलायी गयी थी.
घटना के वक्त वे दुकान पर खड़े थे और पत्नी व बच्ची चौकी पर बैठी हुई थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. इसके बाद से ही सभी परिजन दहशत में हैं. बच्ची तो काफी सहमी हुई है. मामले की सूचना पाकर नगर थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां से एक खोखा बरामद किया व घटना की जानकारी लेकर छापेमारी के लिए निकले.
छोटू शृंगारी समेत उसके साथियों ने चलायी गोली : घटना को लेकर कमलनाथ ने नगर थाने में शिकायत दी है, जिस पर एफआइआर की प्रक्रिया चल रही है. जिक्र है कि परिवार व बच्चे घर की गैलरी में बैठे थे.
वे दुकान में खड़े थे. दो बाइक से छोटू शृंगारी समेत सौरव शृंगारी, शुभम सिंह, दीपक कापरी व एक अन्य पहुंचा. उन्हें टारगेट करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चला दी और भाग निकले. इसके बाद से ही पूरे परिवार दहशत में हैं.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस उन सीसीटीवी को खंगाल रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी को नहीं पकड़ सकी है. जानकारी हो कि कमलनाथ बाबा परिहस्त के मामा हैं. बाद में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मामले की छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंचे.
शुभम को पुलिस ने किया गिरफ्तार : गोलीकांड के बाद ही नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सघन छापेमारी में जुटे थे. रात करीब 9 बजे हनुमान टिकरी मुहल्ले से शुभम सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं दीपक के घर में भी छापेमारी की गयी. वह नहीं मिला, तो उसके पिता को बुलाकर पूछताछ की जा रही है. छोटू श्रृंगारी व सौरभ श्रृंगारी के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की, किंतु दोनों घर से फरार मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि शुभम, छोटू व सौरभ का आपराधिक रिकॉर्ड है. सौरभ आर्म्स एक्ट में जेल गया था. दो दिन पूर्व ही वह जमानत पर निकला है. घटना में शामिल एक अज्ञात की भी पहचान हो चुकी है. फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
एक मार्च को भी कमलकांत के घर के सामने हुई थी फायरिंग: कमलकांत ने बताया कि एक मार्च को भी उसके घर के सामने फायरिंग हुई थी. हालांकि उस दिन की घटना अलग अपराधियों द्वारा की गयी थी. पहली मार्च की घटना में समीप के एक दबंग समेत अन्य की संलिप्तता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें