देवघर : देवघर प्रखंड क्षेत्र के ग्वालबदिया पंचायत के छोटी खडखार गांव की जलसहिया गुड्डी देवी के खाते से लाखों रुपये के अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जलसहिया ने बताया कि उनका और पंचायत के मुखिया बिनोद यादव के नाम से युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में संयुक्त खाता है. दोनों के नाम से चेक बुक भी निर्गत है. उन्होंने कहा कि गांव में 62 शौचालय निर्माण कार्य के लिए विभाग से 2.40 लाख राशि मिली थी. जिससे गांव में गांव में मात्र 12 शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है.
जल सहिया ने आरोप लगाया कि मुखिया बिनोद कुमार ने धोखे से शौचालय के नाम पर चेक बुक पर हस्ताक्षर करा कर सात फरवरी को एस यादव के नाम से चेक के माध्यम से एक लाख व 12 फरवरी को एल पंडित के नाम से 1.40 लाख की अवैध निकासी कर ली है. जानकारी मिलने पर मुखिया अब उन्हें धमकी दे रहे हैं. जलसहिया गुड्डी देवी ने डीसी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है.