देवघर : बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों से निकलने वाले नीर का अब दोबारा उपयोग किया जायेगा. इसका क्या उपयोग होगा अभी तय नहीं है. मशीन से इसको रीसाइकिल कर साफ किया जायेगा. यह जानकारी मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने दी. प्रभारी ने बताया कि पावर ग्रिड मंदिर में सीएसआर फंड के तहत 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मंदिर की ओर से नीर को बेहतर बनाने के लिए कहा गया था. ग्रिड की ओर से कहा गया कि इसमें करीब 45 लाख की लागत से मशीन स्टॉल किया जायेगा.
कंपनी को जल्द से जल्द डीपीआर बना कर काम प्रारंभ करने के लिए कहा गया है. प्रभारी ने बताया कि स्वच्छ नीर की उपयोगिता पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है. रीसाइकिल की क्वालिटी देखने के बाद ही इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. वहीं प्रभारी ने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश की एक कंपनी ने मंदिर से निकलने वाले नीर को साफ कर इसे बेचने का प्रस्ताव भेजा है. इस पर अभी विचार नहीं हुआ है. कंपनी ने साफ करने व नीर को जमा करने के लिए जगह की भी मांग की है.