देवघर : चर्चित मुरारीराज जजवाड़े हत्याकांड में तीन आराेपितों प्रदीप नरौने, रीतेश मिश्रा व रमेश कुमार मिश्रा को कोर्ट से राहत मिल गयी है. इन तीनों को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से ट्रायल के दौरान चार गवाही दी गयी थी, लेकिन किसी ने घटना का […]
देवघर : चर्चित मुरारीराज जजवाड़े हत्याकांड में तीन आराेपितों प्रदीप नरौने, रीतेश मिश्रा व रमेश कुमार मिश्रा को कोर्ट से राहत मिल गयी है. इन तीनों को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से ट्रायल के दौरान चार गवाही दी गयी थी, लेकिन किसी ने घटना का समर्थन नहीं किया. सेशन जज चार लोलार्क दुबे की अदालत कोर्ट ने अभियोजन पक्ष व बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक ब्रह्मदेव पांडेय व बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता अमर कुमार सिंह ने पक्ष रखे. यह मुकदमा मृतक की बहन रंजना श्रृंगारी ने नगर थाना में दर्ज कराया था जिसमें बबलू खवाड़े समेत 11 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें से पांच आरोपितों का अलग ट्रायल हुआ, जो 20 जनवरी को आरोपमुक्त हो चुके हैं. इसी केस के तीन अरोपितों का अलग ट्रायल हुअा, जिन्हें 15 फरवरी को न्याय मिला. शेष तीन आरोपितों का ट्रायल चल रहा है.
बबलू खवाड़े समेत 11 पर दर्ज हुआ था एफआइआर
नगर थाना क्षेत्र स्थित शयनशाला के निकट दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से मुरारी राज जजवाड़े को जख्मी कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान चिकित्सक ने मुरारी राज जजवाड़े को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मृतक की बहन रंजना श्रृंगारी ने नगर थाना में एफअाइआर दर्ज कराया. जिसमें राजनारायण खवाड़े समेत 11 को नामजद किया गया था. यह घटना 15 दिसंबर 2006 को घटी थी. 11 आरोपितों का अलग-अलग ट्रायल हुआ. इसके पहले पांच आरोपितोें को रिहा किया जा चुका हैं. बबलू खवाड़े समेत तीन आरोपितों का ट्रायल अलग-अलग चल रहा है. जमीन के वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गोली मारकर मुरारी राज जजवाड़े हत्या कर दी गयी थी. इस केस में 11 साल के बाद फैसला आया है.
एफआइआर में ये थे नामजद
बबलू खवाड़े
कन्हैया झा
अभिषेक झा
प्रदीप नरौने
दिनेश पंडित
रमेश मिश्रा
रीतेश मिश्रा
सुग्गा नरौने
दिवाकर मिश्रा
महादेव खवाड़े
गोपाल सिंह