देवघरः श्रवणी मेले में देवघर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एरिया बोर्ड दुमका के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने पदाधिकारियों के साथ की.
महाप्रबंधक ने श्रवणी मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कांवरिया पथ, मेल मार्ग एवं अनिवार्य स्थलों पर मेंटनेंस का कार्य जून अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेंटनेंस के लिए उपकरण आदि का प्राक्वलन तैयार कर दस मई तक बोर्ड को भेज दें. स्थानीय पदाधिकारियों ने 100 केबी, 200 केबी ट्रांसफॉर्मर सहित इंसूलेटर, रैबीट व डॉग वायर, ब्रेकर, पोल आदि की जरूरत पर जोर दिया.
मार्च की तुलना में अप्रैल में तकरीबन 35 लाख का राजस्व कम प्राप्त होने पर महाप्रबंधक ने चिंता जतायी. महाप्रबंधक ने पदाधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली में कोई कोर कसर नहीं छोड़े. बकायेदार अगर विपत्र का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका लाइन काट दें. बैठक में कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव, कनीय अभियंता बैकुंठ दास, केडी प्रजापति, विनीता भास्कर आदि उपस्थित थे.