देवघर : चर्चित रिशु तुरी अपहरण व हत्या मामले में पुलिस ने कोर्ट से काराधीन आरोपित मो इदु से पूछताछ के लिए तीन दिनों का रिमांड मांगा है. इस आशय का आवेदन सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में दिया है. इस अावेदन पर 30 जनवरी को सुनवाई हो सकती है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट इस संबंध में आदेश पारित करेगी. इधर इस केस में पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए दो लोगों को कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दिलायी है.
मोनू कुमार नामक 19 साल के एक छात्र का बयान कराया है जिसमें खुलासा किया है कि उसने रिशु को ले जाते हुए देखा है. मो इदु नामक व्यक्ति रिशु को गोद में उठाकर ले जा रहा था जिसकी उम्र करीब तीन साल की होगी. पुलिस ने दूसरे गवाह के तौर पर नुनू खान को कोर्ट में प्रस्तुत किया जिन्होंने रिशु को ले जाने की बात का खुलासा की है. नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर मुहल्ला से रिशु तुरी नामक बालक का अपहरण कर लिया गया था. बाद में एक शव 26 जनवरी को मिला जिसकी पहचान रिशु तुरी के तौर पर की गयी. इस घटना को लेकर मुहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश था. इस मामले में मो इदु को पुलिस ने 20 जनवरी 2018 को जेल भेजा दिया है जो कारा में बंद है. घटना में विस्तार से जानकारी के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है.