क्राइम l 26 जनवरी की सुबह तपोवन रोड में गोरा जोरिया के समीप से मिला था जाहिद का शव
Advertisement
हंसडीहा के जाहिद हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
क्राइम l 26 जनवरी की सुबह तपोवन रोड में गोरा जोरिया के समीप से मिला था जाहिद का शव देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी के हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. जिस स्कॉर्पियो से उसे हंसडीहा से उठाकर लाया गया था, उसे कुंडा व मोहनपुर थाना […]
देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा मुस्लिम टोला निवासी जाहिद अंसारी के हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. जिस स्कॉर्पियो से उसे हंसडीहा से उठाकर लाया गया था, उसे कुंडा व मोहनपुर थाना की संयुक्त छापेमारी टीम ने बरामद कर लिया है. मामले में देवघर-दुमका मुख्य पथ के समीप आमगाछी में छापेमारी कर अतिक अंसारी नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बाद में उसके एक अन्य दोस्त को भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया. दोनों से कुंडा व मोहनपुर थाना की पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस की यह कार्रवाई मृतक की गायब मोबाइल से प्राप्त सुराग के आधार पर आगे बढ़ी.
फिलहाल मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. 26 जनवरी की सुबह में कुंडा थानांतर्गत तपोवन जाने वाली पथ पर गौरा जोरिया के समीप दक्षिण बहियार से पुलिस ने जाहिद की लाश बरामद की थी. घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी के चक्के का निशान पाया गया था. 27 जनवरी को मृतक की पहचान उसके पुत्र फुरकान अंसारी सहित परिजनों ने की थी. जाहिद के दाहिने कनपट्टी में गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुत्र का आरोप था कि बबलू नाम के व्यक्ति ने उसके पिता को मेला देखने जाने बुलाया था. छह बजे शाम में पिता से उसकी मोबाइल पर बात हुई थी. उस वक्त कहा था कि अभी देवघर में हूं, सात बजे तक घर लौट आउंगा. घर नहीं आने पर पुन: मोबाइल पर कॉल किया तो स्वीच ऑफ बताने लगा. फुरकान ने कुंडा थाना की पुलिस को बताया था कि हंसडीहा में चौक पर कुछ लोगों ने उसके पिता जाहिद को एक स्कॉरपियो गाड़ी की अगली सीट पर बैठते देखा था. उस गाड़ी में चालक के अलावे पिछले सीट पर दो लोगों को बैठा देखा गया था. आखिर जाहिद को स्कॉरपियो पर बैठा कर किसने लाया, और किसने उसकी गोली मारकर हत्या की. यह जानने के लिये कुंडा व मोहनपुर पुलिस हिरासत में लिये गये अतिक व उसके साथी से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद जाहिद का मोबाइल गायब था. गायब मोबाइल के सीडीआर के सहारे ही पुलिस का अनुसंधान आगे बढ़ा. पूछने पर एसपी एनके सिंह ने बताया कि संभावना है कि एक-दो दिनों में कांड का खुलासा हो जायेगा. परिजनों के मुताबिक जाहिद हंसडीहा में बस एजेंट का काम करता था.
स्कॉर्पियो जब्त, अतिक नाम के युवक को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
कुंडा थाना क्षेत्र में उसकी गोली मारकर की गयी थी हत्या
घटनास्थल पर चारपहिया गाड़ी का निशान भी देखा गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement