आयकर की टीम चौधरी राइस मिल का खंगाल रही दस्तावेज
Advertisement
मिली गड़बड़ी, तय होगी पेनाल्टी
आयकर की टीम चौधरी राइस मिल का खंगाल रही दस्तावेज देवघर : देर शाम आयकर टीम शहर के चौधरी राइस मिल में सर्वे का काम शुरू किया. टीम ने बाजार समिति समीप चौधरी राइस मिल के प्रोपराइटर राजकिशोर चौधरी के दो कार्यालयों सहित बैद्यनाथ रियल फूड, देवघर फूड प्राइवेट राइस मिल व गोदामों का सर्वे […]
देवघर : देर शाम आयकर टीम शहर के चौधरी राइस मिल में सर्वे का काम शुरू किया. टीम ने बाजार समिति समीप चौधरी राइस मिल के प्रोपराइटर राजकिशोर चौधरी के दो कार्यालयों सहित बैद्यनाथ रियल फूड, देवघर फूड प्राइवेट राइस मिल व गोदामों का सर्वे शुरू किया. टीम ने राइस मिल व गोदाम से संबंधित दस्तावेजों को खंगालने का काम किया.
एक करोड़ में हो सकती है पेनाल्टी की राशि
समाचार लिखे जाने तक बाजार समिति के समीप आवास सह कार्यालय, चोपा मोड़ व हाथीपहाड़ स्थित राइस मिल व गोदाम तथा झौंसागढ़ी स्थित कार्यालय में आइटी अधिकारियों ने रात भर सर्वे किया. उस आधार पर पेनाल्टी तय किया जा रहा है. हालांकि संबंध में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे. आयकर सूत्रों की मानें गड़बड़ी बड़ी है. पेनाल्टी तय किये जा रहे हैं. अनुमान है कि यह राशि एक करोड़ से अधिक भी हो सकती है.
संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर हो रहा सर्वे
आयकर विभाग, धनबाद के संयुक्त आयुक्त मानस मंडल के निर्देश पर किये गये सर्वे का नेतृत्व आयकर विभाग के सहायक आयुक्त बीके सिंह कर रहे थे.
जांच में मिली भारी गड़बड़ी
जांच के क्रम में आयकर पदाधिकारियों को प्रथम दृष्टया राइस मिल के प्रोपराइटर के द्वारा धान के भारी मात्रा स्टॉक करने अौर बिक्री के दस्तावेज में गड़बड़ी का मामला पाया है. उस अनुरूप प्रोपराइटर के द्वारा आय के मुताबिक रिटर्न दाखिल नहीं किये जाने से विभागीय पदाधिकारी नाखुश हैं. फिलहाल सर्वे कर रही टीम राइस मिल से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले जायेगी. जहां पूरे दस्तावेजों की जांच के बाद प्रोपराइटर को नोटिस भेजी जायेगी. उसके बाद उन्हें समय दिया जायेगा. ताकि वे अपने सीए के साथ कार्यालय पहुंच कर अपना पक्ष रख सकें.
अधिकांश कंप्यूटर के सीपीयू नहीं मिले
सर्वे के दौरान आइटी पदाधिकारियों को राइस मिल मालिक के कार्यालय व गोदाम में लगे अधिकांश कंप्यूटरों के सीपीयू नहीं मिले. इस वजह से अधिकारियों को कागजातों के मिलान करने सेल व पर्चेज तय करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
टीम में शामिल थे ये सभी
आयकर टीम में आइटीअो आरके गर्ग, यूएस चौबे, मिथिलेश कुमार सिंह, केदारनाथ, मनोज पंडित, संजय सुमन व आयकर इंस्पेक्टर संजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील चौधरी, एसएन चौधरी, संजीव कुमार, साकेत कुमार के अलावा गिरिडीह व धनबाद के अधिकारी तथा प्रमोद पंडित, अनिल कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement