33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़, जश्न में डूबे लोग

देवघर : नये साल के पहले दिन त्रिकुट पहाड़, तपोवन, नंदन पहाड़‍ सहित आसपास के पर्यटक स्थाल सुबह से ही पर्यटकों से गुलजार रहे. स्थानीय लोगों के अलावा झारखंड के विभिन्न जिले, बिहार व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देवघर पहुंचे थे. लोग परिवार व दोस्तों के साथ […]

देवघर : नये साल के पहले दिन त्रिकुट पहाड़, तपोवन, नंदन पहाड़‍ सहित आसपास के पर्यटक स्थाल सुबह से ही पर्यटकों से गुलजार रहे. स्थानीय लोगों के अलावा झारखंड के विभिन्न जिले, बिहार व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देवघर पहुंचे थे.
लोग परिवार व दोस्तों के साथ पहाड़ के आसपास मैदान व जंगलों में पिकनिक का मजा उठाया. वहीं हजारों लोगों ने पहाड़ों पर सैर कर मजा लिया. पिकनिक के कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ पहाड़ों पर पहुंचे थे. राज्य का एकमात्र त्रिकुट रोप-वे भी देर शाम तक बुक रहा. एक जनवरी को 1650 यात्रियों ने रोप-वे का आनंद उठाया व पहाड़ की चोटी पर सैर-सपाटा का आनंद उठाया. इस दिन रोप-वे का एक लाख 94 हजार सात सौ रुपये का टिकट बिका. शाम चार बजे के बाद टिकट काउंटर बंद होने से छह सौ की संख्या में यात्री वापस लौट गये. हालांकि, त्रिकुट पहाड़ जाने वाले रास्ते में ट्रैफिक अव्यवस्था दिनभर बनी रही. बैरियर के पास वाहनों की जाम की स्थिति बनती रही. एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे.
तपोवन पहाड़ भी पर्यटकों से भरा रहा. लोगों ने पिकनिक की मस्ती के साथ-साथ तपोवन पहाड़ की गुफाओं का भी भ्रमण किया. तपोवन पहाड़ी के नीचे बड़ी संख्या लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का
आनंद उठाया.
देवघर : नववर्ष के आगमन पर जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ लगी रही. आरोग्य भवन, धर्मपुर, टाभाघाट, चोलपहाड़ी, रोहिणी, पुनासी, पतारडीह, कोरीडीह गांव के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. आरोग्य भवन, रतनपुर पहाड़ समेत अन्य जगहों पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. सैलानी अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे. बच्चों ने भी पिकनिक का भरपुर आनंद लिया.
नंदन पहाड़ पर पिकनिक के साथ झूलों का लिया मजा
पिकनिक के लिए पहुंचे लोगों ने नंदन पहाड़ का भरपूर मजा लिया. बड़े व युवा दिन भी पहाड़ों की सैर करते रहे. वहीं बच्चों की टोली झूले का मजा लिया. सर्द मौसममें गुनगुना धूप लोगों को आनंद पहुंचा रहा था. नंदन पहाड़ पार्क में रेस्टोरेंट पर भी पिकनिक के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही.
देवघर. नववर्ष के मौके पर वार्ड पार्षद रीता चौरसिया ने सरस कुंज में रह रहे बच्चों व वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच नववर्ष मनाया. पार्षद ने मिठाई बिस्कुट व चॉकलेट बांट कर नये साल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरस कुंज आने पर यहां अपनापन व परिवार के सदस्यों जैसा भाव नजर आता है. मौके पर मीरा देवी, गीता देवी, स्वाति सुमन, प्रीति सिन्हा, सरस कुंज लेखापाल सुबोध कुमार दुबे, विकास मंडल, गणेश पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे.
देवघर : नये वर्ष में पहले दिन सुबह से ही बाजार में काफी चहल-पहल रही. खासकर बकरा का मीट, मुर्गा तथा मछली की दुकानों में भीड़ लगी रही. शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुरगा, मीट, मछली व अंडे की जमकर बिक्री हुई. कचहरी रोड स्थित बड़ी मसजिद के समीप, बरमसिया चौक, बैजनाथपुर चौक, मंदिर मोड़, बाजला चौक के समीप, सत्संग-कोरियासा मोड़, कुंडा मोड़ के समीप सहित अन्य जगहों पर लोग मीट-मछली खरीदने पहुंचे.
इस कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजार में इनकी कीमतों में भी तेजी दिखी. सोमवार को बकरे का मांस 450 से 480 रुपये किलो, देसी मुर्गा 280 से 320 रुपये किलो, पोल्ट्री मुर्गा 100 से 120 रुपये किलो, मछली 130 से 200 रुपये किलो के भाव में बिका. इसे अलावा पोल्ट्री अंडा 65 से 75 रुपये दर्जन बिक रहे थे. देर शाम तक मांस-मछली के दुकानों में खरीदारी के लिए लोग पहुंचते रहे. मांस विक्रेता मो फेकू ने बताया कि सामान्य दिनों के मुकाबले बाजार में कीमतें कुछ तेज रही. उन्होंने मंडी में आयी तेजी को इसकी वजह बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें