Advertisement
हर माह आठ महिलाएं हो रहीं प्रताड़ित
देवघर : शिक्षित समाज में आधी आबादी पर तरह-तरह की यातनाएं देने की घटनाओं में कमी नहीं हुई है. विशेष तौर पर विधवा को डायन कह कर प्रताड़ित करने, निर्वस्त्र कर अपमानित करने व मैला पिलाने जैसी घटनाएं गत वर्ष काफी तादाद हुई हैं. वर्ष 2018 के जनवरी से दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर […]
देवघर : शिक्षित समाज में आधी आबादी पर तरह-तरह की यातनाएं देने की घटनाओं में कमी नहीं हुई है. विशेष तौर पर विधवा को डायन कह कर प्रताड़ित करने, निर्वस्त्र कर अपमानित करने व मैला पिलाने जैसी घटनाएं गत वर्ष काफी तादाद हुई हैं. वर्ष 2018 के जनवरी से दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोर्ट में हर माह आठ महिलाओं पर डायन प्रताड़ना का कहर बरपा है.
बीते साल कुल 96 महिलाएं अपनी-अपनी फरियाद लेकर न्यायालय आयी है और न्याय के लिए गुहार लगायी हैं. दर्ज मुकदमों में सर्वाधिक मैला पिलाने की 47, मैला पिलाने के प्रयास की 38, निर्वस्त्र करने की 11 घटनाएं शामिल हैं.
शिक्षा के बाद भी अंधविश्वास भारी: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जहां समाज शिक्षित होने का दंभ भर रहा है, वहीं ये घटनाएं समाज का दूसरा रूप भी दिखा रही. हर जगह सरकारी की ओर से फैलाये जागरूकता का प्रचार शायद बेअसर सा दिख रहा है. तभी तो यह कलंक समाज से मिट नहीं रहा है. कई एनजीओ भी डायन भूत जैसे अंधविश्वास को समाज से मिटाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, मिटने के बजाय यह फैलता जा रहा है.
डालसा की ओर से भी इस संबंध में जागरूकता अभियान जिले के विभिन्न जगहों पर चलाया गया. इसके बाद भी घटनाओं में इजाफा हो रहा है.
गैर जमानती अपराध होने के बाद भी भय नहीं: डायन प्रतिषेध अधिनियम में डायन कह कर मैला पिलाने व उसके साथ अभद्रता करने की घटनाओं को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है, पश्चात भी घटनाएं घटित हो रही है. इस कांड के दोषी पाये जाने के बाद सजा व जुर्माना दोनों के प्रावधान हैं. हालांकि अधिकांश मामले कुछ महीनों के बाद पक्षकारों द्वारा सुलह कर लिये जाते हैं. कुछ लोगों की मानें तो इस प्रकार के मामले किसी अन्य मुकदमों में सुलह कराने के उद्देश्य से भी कराये जाते हैं.
केस स्टडी – एक
देवीपुर थाना के गोयठाडीह की एक महिला है जिन्होंने सीजेएम की अदालत में डायन प्रताड़ना का केस किया है. इसमें गांव के कैलाश दास, मकुन देवी, विजय दास व अजय दास को आरोपित किया है. महिला का आरोप है कि उसे डायन लगाकर भद्दी-भद्दी गाली दी व मैला पिलाने का प्रयास किया. विरोध करने पर अभद्रता की व सीकड़ी समेत अन्य सामान घर से लेकर चल दिया. यह मुकदमा कोर्ट में चल रहा है.
केस स्टडी – दो
जसीडीह के पंदनबेहरा गांव की महिला ने कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल की है. इस मामले में रामचंद्र यादव, विशु यादव, काशी यादव समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि आरोपित का मवेशी बीमार हो गया था. तांत्रिक ने डायन की करतूत होने की बात कही तो आरोपितों ने मारपीट की मैला पिलाने पिला दिया. खुलासा की है कि आरोपितों ने निर्वस्त्र कर दिया. इसकी सुनवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement