17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिकुट में उद्घाटन के बाद भी शौचालय चालू नहीं

देवघर : पर्यटन विभाग से त्रिकुट पहाड़ पर निर्मित 25 लाख के शौचालय के दरवाजे में डेढ़ वर्ष से ताला लटका हुआ है. छह जून 2016 को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शौचालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया था. बावजूद उद्घाटन के डेढ़ वर्ष बाद भी शौचालय चालू नहीं हुआ है. त्रिकुट में […]

देवघर : पर्यटन विभाग से त्रिकुट पहाड़ पर निर्मित 25 लाख के शौचालय के दरवाजे में डेढ़ वर्ष से ताला लटका हुआ है. छह जून 2016 को पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शौचालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया था. बावजूद उद्घाटन के डेढ़ वर्ष बाद भी शौचालय चालू नहीं हुआ है. त्रिकुट में 2014 में खुले में शौच जाने के क्रम में पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक की मौत विद्युत तार की चपेट में आने से हाे गयी थी, उसके बाद पर्यटन विभाग ने इस शौचालय को बनाया है.

इस भवन भवन में छह महिला व छह पुरुष के लिए भवन बनाये गये हैं, पानी के लिए बोरिंग व पम्पसेट की सुविधा दी है. लेकिन इसे चालू करने में पर्यटन विभाग ने कभी गंभीरता नहीं दिखायी. मंत्री द्वारा आनन-फानन में उद्घाटन के समय ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने इसमें आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि आनन-फानन उद्घाटन करने से पहले इस शौचालय को चालू करना चाहिए था, शौचालय चालू नहीं रहने के कारण विशेष कर महिला पर्यटकों को अधिक परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें