देवघर. साइबर आरोपितों की तलाश में यूपी क्राइम ब्रांच सहारनपुर के एसएचओ आरके सिसोदिया शुक्रवार को देवघर पहुंचे. यहां नगर थाना से संपर्क कर वे बड़की कुरवा गांव निवासी जयघूंट मंडल व भगावली गांव निवासी रासमनी मुर्मू को खोज रहे थे. दोनों आरोपितों के बारे में यूपी क्राइम ब्रांच सहारनपुर एसएचओ को कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद वे पालोजोरी थाना के लिए रवाना हुए.
बाराकोला के चार साइबर ठगों की तलाश में छापेमारी
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव में पुलिस ने चार साइबर ठगों की तलाश में छापेमारी की. पुलिस की भनक लगते ही साइबर ठग भाग निकला. बाराकोला गांव में साइबर ठगों का गिरोह संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली है. पहले भी पुलिस ने बाराकोला गांव के अंशु मंडल व मैनेजर मोहली को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस ने इस गांव के कई साइबर ठगों की सूची तैयार की है.
यूपी पुलिस ने भी इस इलाके में शुक्रवार को सर्च किया व कई लोगों से पूछताछ की. साइबर ठगी के मामले में पुलिस को घोरमारा के लालू, अजय, पंकज, सुमन रजक, टेंपो मिर्धा, बांक निवासी कुंदन मंडल, संतोष पंडित, चतुर्गुण, कोठिया जनाकी गांव के नीरज, राहुल, अभय, संतोष, कुंदन, मोहना कनाली गांव के पप्पू व कमलकांत की तलाश है.