देवघर : मोहनपुर हाट मैदान में ‘चुप्पी तोड़ो-एक साथ’ राष्ट्रीय अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित कर किया गया. यह अभियान अलग-अलग गांवों में प्रेरणा भारती व दलित विकास परिषद के संयुक्त बैनर तले दो दिनों तक चला. तीसरे दिन समापन का समारोह मोहनपुर हाट में किया गया, जिसकी अध्यक्षता गीता मंडल ने की. उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता भूतनाथ यादव व गंगाधर रजक ने किया.
श्री यादव ने कहा कि महिला किसी न किसी रूप में आज प्रताड़ित है व शोषण की शिकार है. निर्मला भारती ने डायन प्रताड़ना की घटनाओं पर इजाफा की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. कहा कि इस कलंक को मिटाने के लिए आगे आने की जरूरत है. मंच का संचालन करते हुए शंकर दास ने कहा कि स्त्री-पुरुषों में समानता होनी चाहिए. बालिकाओं के सम्मान से ही देश आगे बढ़ सकता है.
इस अवसर पर नैना कुमारी, संतलाल दास, विनोद कुमार, बलराम पंडित, परमेश्वर हांसदा, किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, दिगंबर महतो, अलोला देवी, अर्जुन दास, कृष्ण देव यादव, बाबूलाल यादव, सुनील कुमार आदि थे.