परिजनों ने पांच युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
युवती की हत्या, डोभा में मिला शव
परिजनों ने पांच युवकों पर लगाया हत्या का आरोप फोन पर लगातार बात करते थे पांचों युवक, प्राथमिकी दर्ज पुलिस कर रही अनुसंधान देवीपुर : उजानपुर की रूबी कुमारी (16) का शव घर के पास के खेत में बने डोभा से बरामद किया गया. वह 23 दिसंबर से लापता थी. पिता कारू महतो ने उसकी […]
फोन पर लगातार बात करते थे पांचों युवक, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस कर रही अनुसंधान
देवीपुर : उजानपुर की रूबी कुमारी (16) का शव घर के पास के खेत में बने डोभा से बरामद किया गया. वह 23 दिसंबर से लापता थी. पिता कारू महतो ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी शनिवार को शाम छह बजे शौच के लिए खेत की तरफ गयी थी. काफी देर बाद जब वह लौट कर नहीं आयी तो पूरे परिवार के साथ काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला. कुछ समय बाद जब मोबाइल चेक किया तो पता चला कि गांव के ही रोहित कुमार पिता टहलू महतो व उमेश महतो पिता धनेश्वर महतो, मनोज यादव पिता दिनेश्वर यादव व शालिग्राम यादव पिता तीरथ यादव, सभी ग्राम उजानपुर के हैं.
वहीं देवीपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा निवासी डबलू यादव पिता मुरारी यादव ये पांचों बार–बार उसकी बेटी से फोन से बात करते थे. बेटी के लापता होने की मौखिक सूचना 24 दिसंबर 2017 को थाना प्रभारी को थी. 25 दिसंबर 2017 को खोजबीन के दौरान घर के बगल खेत में बने डोभा में शाम चार बजे मेरी बेटी का शव मिला. पिता ने शक जताया है कि इन्हीं पांच व्यक्तियों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को घर के पास बने डोभा में फेंक दिया. देवीपुर थाना में आवेदन के अनुसार कांड अंकित कर लिया है. जिसका कांड संख्या– 182/17 धारा– 302, 34 आइपीसी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement