27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव को सड़क पर रख कर किया जाम

सारठ: रविवार को बस की चपेट में आने से हुई बाइक सवार की मौत के दूसरे दिन पोस्टमॉर्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि कृषि मंत्री रणधीर सिंह यहां आयें व मुआवजा दें तब जाम हटाया जायेगा. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु […]

सारठ: रविवार को बस की चपेट में आने से हुई बाइक सवार की मौत के दूसरे दिन पोस्टमॉर्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर आवागमन बाधित कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि कृषि मंत्री रणधीर सिंह यहां आयें व मुआवजा दें तब जाम हटाया जायेगा.

सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी एनडी राय, एएसआइ ललन कुमार कुमार, अब्दुल कलाम,अखीज अख्तर, मुख्तार सिंह दल बल के साथ पहुंचे.

लेकिन ग्रामीणों ने जाम हटाने से इन्कार कर दिया. सूचना पर कृषि मंत्री व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तत्काल दोनों मृतक परिवारों को 20-20 हजार नकद अपने वेतन मद से दिया. इसके अलावा पारिवारिक लाभ, पेंशन व प्रधानमंत्री आवास दिलाने का अाश्वासन दिया. तब कही जाकर ग्रामीण माने ओर जाम हटाया गया. बताते चलें कि रविवार को सारठ से देवघर जा रही मोनिका बस की चपेट में आने से खैरबनी गांव निवासी शंभू मांझी व रानीगंज निवासी चंचल राय की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें