मंत्री ने डीएसओ को इस बात का सत्यापन जांच वितरण के दौरान उपस्थित अन्य लाभुकों से कराने निर्देश दिया था. डीएसओ प्रवीण प्रकाश ने मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी को उन लाभुकों की सूची मुहैया करा दी, जो मनोदी के साथ अनाज लेने के दौरान मौजूद थे. सीओ को लाभुकों से पूछताछ कर यह सत्यापन करना था कि मनोदी से अंगूठा लेने के बाद भी डीलर द्वारा अनाज देते किसी ने देखा है या नहीं.
Advertisement
रूपलाल मौत प्रकरण, अंचलािधकारी ने नहीं सौंपी लाभुकों की जांच रिपोर्ट
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित भगवानपुर गांव निवासी रूपलाल मरांडी की मौत के बाद प्रशासन ने सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीलर को निलंबित कर दिया था. लेकिन अन्य लाभुकों से अनाज वितरण की जांच सीओ द्वारा अब तक नहीं करायी गयी है. दरअसल खाद्य आपूर्त मंत्री सरयू राय जब भगवानपुर पहुंचे थे तो […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित भगवानपुर गांव निवासी रूपलाल मरांडी की मौत के बाद प्रशासन ने सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीलर को निलंबित कर दिया था. लेकिन अन्य लाभुकों से अनाज वितरण की जांच सीओ द्वारा अब तक नहीं करायी गयी है. दरअसल खाद्य आपूर्त मंत्री सरयू राय जब भगवानपुर पहुंचे थे तो रुपलाल की बेटी मनोदी ने शिकायत की थी कि डीलर ने अंगूठा लेकर अनाज मुहैया नहीं कराया है.
अगर आरोप सच साबित हुए तो एफआइआर
डीएसओ ने मंत्री के समक्ष कहा था कि लाभुकों से सत्यापन कराने का कार्य चल रहा है, मनोदी से अंगूठा लेने के बाद भी अनाज नहीं देने की बात सच साबित हुई तो होगा डीलर पर एफआइआर दर्ज होगा. डीएसओ ने मोहनपुर को भी इसकी सत्यता की जांच कराने का निर्देश दिया है. लेकिन अब तक इस बिंदु पर जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.
सीओ को लाभुकों की सूची मुहैया करा दी गयी है. अब तक सीओ के स्तर से इस बिंदु पर जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. एमओ को भी सीओ के साथ जांच करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट में अनाज नहीं देने की बात सच साबित हुई तो डीलर पर एफआइआर दर्ज होगा.
– प्रवीण कुमार प्रकाश, डीएसओ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement