देवघर (मोहनपुर) : थाना क्षेत्र के तसरिया गांव में गुरुवार की शाम खेत में काट कर रखे गये धान में आग लग गयी. इससे हजारों रुपये का धान जल कर राख हो गया. इस संबंध में चकरमा गांव निवासी गीता मंडल ने मोहनपुर थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि करीब एक एकड़ जमीन में लगी धान की फसल को काट कर खेत में जमा कर रखा गया था.
साथ ही खलिहान में ले जाने के लिए शाम को बटायेदार ट्रैक्टर लाने के लिए घर गये थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने शोर मचाया कि धान में आग लग गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के चकरमा के एक युवक द्वारा धान में आग लगा कर झाड़ी में छिपते हुए देखा. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. घटना में करीब 40 हजार रुपये का धान व पुआल जल कर राख हो गया. पुलिस से धान में आग लगने वाले युवक कार कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.