देवघर : देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया. बुधवार को देवघर एयरपोर्ट के रन-वे का कार्य शुरू हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बेंगलुरु की कंपनी विशाल इंफ्राइस्ट्रचर को रन-वे का कार्य सौंपा है. कंपनी के अधिकारियों की मौजदूगी में रन-वे का कार्य चालू हुआ है, पहले चरण में रन-वे तैयार होने के बाद लेबलिंग, बाउंड्रीवाल, टर्मिनल समेत अन्य आधारभूत संरचना को विकसित किया जायेगा. देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रन-वे की कुल लंबाई ढाई हजार मीटर होगी व चौड़ाई 60 मीटर होगी.
देवघर एयरपोर्ट पर रन-वे का काम शुरू
देवघर : देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया. बुधवार को देवघर एयरपोर्ट के रन-वे का कार्य शुरू हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बेंगलुरु की कंपनी विशाल इंफ्राइस्ट्रचर को रन-वे का कार्य सौंपा है. कंपनी के अधिकारियों की मौजदूगी में रन-वे का कार्य चालू हुआ है, पहले चरण में रन-वे तैयार […]
देवघर एयरपोर्ट पर…
कंपनी को 24 माह के अंदर रन-वे पूरी तरह तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट को 2019 दिसंबर तक पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा है. एयरपोर्ट के लिए करीब 600 एकड़ जमीन पूरी तरह अधिग्रहण कर लिया गया है. एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए तीन नये मार्ग तैयार किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement