Advertisement
152 साइबर आरोपितों की संपत्ति का होगा आकलन
सारठ/चितरा: सारठ क्षेत्र में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साइबर आरोपितों को चिह्नित किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के बसाहाटांड़, बारा, उबिया, गोबरशाला, बरदही, नवादा, दुधवाजोरी,पारबांक, खरवाजोरी, लकड़ाखोंदा, बरमसिया, कालीजोत, बस्की, नया खरना, रांनीबांध, मटेरिया, झगराही, ढोडोडुमर, कपसा, पहाड़पुर, […]
सारठ/चितरा: सारठ क्षेत्र में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साइबर आरोपितों को चिह्नित किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के बसाहाटांड़, बारा, उबिया, गोबरशाला, बरदही, नवादा, दुधवाजोरी,पारबांक, खरवाजोरी, लकड़ाखोंदा, बरमसिया, कालीजोत, बस्की, नया खरना, रांनीबांध, मटेरिया, झगराही, ढोडोडुमर, कपसा, पहाड़पुर, फुलचुवां, बेहरा, सगरुबाद समेत कई अन्य गांवों से 152 आरोपितों की पहचान की गयी है. हालांकि पुलिस ने सूची के नामों का खुलासा नहीं किया है.
थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि पहली सूची तैयार हो चुकी है. दूसरी सूची भी तैयार की जा रही है. पुलिस ने अंचल अधिकारी से अनुरोध किया है कि चिह्नित साइबर आरोपितों की संपत्ति का आकलन कर रिपोर्ट दें ताकि पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर सके. इस संबंध में सीओ धनंजय पाठक ने कहा कि उन्हें सूची मंगलवार तक नहीं मिली है. मिलने के बाद जेइ, अमीन व पुलिस की टीम बना कर संपत्ति व जमीन का आकलन किया जायेगा.
आरोपित को भेजा गया जेल
सारठ पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार साइबर आरोपित बस्की गांव निवासी मिथुन रजवार को बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ कांड संख्या -199/2017, दर्ज किया है. वह मोबाइल के जरिये बैंक अधिकारी बन कर लोगों को प्रलोभन देकर ठगी करता था.
यह प्राथमिकी एएसआइ वंश रोपण पाल के लिखित प्रतिवेदन पर दर्ज की गयी है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में मिथुन ने कई खुलासे किये हैं.
वहीं चितरा. प्रतिनिधि के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस ने चितरा पुलिस के सहयोग से दुमदुमी पंचायत के बरमसिया गांव में छापेमारी कर साइबर आरोपित मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में छत्तीसगढ़, थाना भिलाईभट्टी साइबर सेल के रोहित मालेकर ने बताया कि जिला मधुबन नगर के क्षेत्रीय पशु पदाधिकारी राम स्वरूप नागवंशी के 14940 रुपये ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपित के पास से एक पासपोर्ट, मोबाइल, आधार कार्ड आदि बरामद किये गये हैं. इस बाबत चितरा थाना कांड संख्या 104/17 दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा चितरा थाना के एएसआइ बबलू कुमार, शंभू कुमार दलबल के साथ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement