देवघर : सूबे के डीजीपी राजीव कुमार सोमवार को देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने परिसदन में डीसी अमीत कुमार सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. तृतीय चरण के होने वाले चुनाव को लेकर किये गये सुरक्षा तैयारी की समीक्षा की.
इसके बाद आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनायी गयी है. यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई घटना न हो. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो. उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि देवघर एसपी लगातार जमुई एसपी के संपर्क में हैं.
नक्सल क्षेत्र में चलेगा साझा अभियान
दोनों जिले की पुलिस समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलायेंगे. वहीं दुमका व पाकुड़ जिले की पुलिस भी अपने-अपने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ साझा अभियान चलायेंगे. नक्सल इलाके के बूथों पर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जायेगी. इसके लिये एक हेलीकॉप्टर भी संताल परगना क्षेत्र में उपलब्ध करायी गयी है. डीजीपी ने कहा नक्सल इलाके के बूथों पर कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भी छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है.
एयर एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था
नक्सली घटना में मारे गये पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार व 2009 चुनाव में नक्सली घटना में मारे गये पुलिसकर्मियों और जसीडीह इलाके में लेवी की मांग पर किये गये सात मजदूरों के अपहरण की घटना को ध्यान में रख कर विशेष बंदोबस्त किये जा रहे हैं. नक्सल इलाके में सुरक्षाकर्मियों व मतदान कर्मियों को क्या सावधानी बरतनी है. बूथ पर कैसे पहुंचना है. इसके लिये आवश्यक निर्देश दिया गया है. दुर्घटनाओं से निबटने के लिये एंबुलेंस व एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा में लगाये गये हैं 45 हजार बल
डजीपी ने पत्रकारों से कहा कि तृतीय चरण के चुनाव में कुल 45 हजार बल लगाये गये हैं. इनमें से सीआरपीएफ, आइआरबी, जैप, जगुआर, पारा मिलिट्री, जिला बल व गृहरक्षक सहित अन्य शामिल हैं. मौके पर एडीजीपी रेजी डुंगडुंग, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, संताल प्रक्षेत्र के आइजी उमेश प्रसाद सिंह, डीआइजी प्रिया दुबे, सीआरपीएफ डीआइजी अशोक, बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी, देवघर एसपी राकेश बंसल सहित डीएसपी, इंस्पेक्टर व नगर थाना प्रभारी मौजूद थे.
किया मंदिर थाने का मुआयना
देवघर. डीजीपी राजीव कुमार कुनबे के साथ हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पहुंचे. इसके बाद मंदिर में पुश्तैनी पंडा ने उन्हें पूजा कराया. इसके बाद वे मंदिर थाने का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने मंदिर थाने के इंस्पेक्टर से प्रस्ताव की मांग कर कहा कि जल्द ही नया थाना भवन बनेगा. वहीं मंदिर थाने के स्ट्रैंथ को पूरा किया जायेगा.