बड़ी कार्रवाई. पुलिस को घर से नकद के अलावा एलइडी टीवी, मोबाइल व सिम समेत कई सामान मिले
Advertisement
साइबर अपराध के आरोपित के घर से 15 लाख जब्त
बड़ी कार्रवाई. पुलिस को घर से नकद के अलावा एलइडी टीवी, मोबाइल व सिम समेत कई सामान मिले मधुपुर : थाना क्षेत्र के भोक्ताछोरांट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर अपराधी संजय यादव के घर से 15.24 लाख नकद, फ्रिज, वाशिंग मशीन, दो एलइडी टीवी व मोबाइल बरामद किया. साइबर […]
मधुपुर : थाना क्षेत्र के भोक्ताछोरांट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर अपराधी संजय यादव के घर से 15.24 लाख नकद, फ्रिज, वाशिंग मशीन, दो एलइडी टीवी व मोबाइल बरामद किया. साइबर अपराध के मामले में पूरे जिले भर में पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूरी सूचना एकत्र करने के बाद मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल अजय कुमार सिन्हा व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो घरवालों के विरोध का भी सामना करना पडा.
काफी मशक्कत के बाद घर के सभी कमरों को खुलवा कर जांच की गयी. जिसमें नकद व सामान के अलावा स्टेट बैंक के दो खाते, आधार कार्ड, मोबाइल में फर्जी सिम आदि सामान भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मोबाइल में 9771966511 नंबर का सिम बरामद किया है. सत्यापन में यह सिम बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना अंतर्गत सिराजुउद्दीन के नाम से पाया गया है.
संजय पर कई दिनों से नजर रख रही थी मधुपुर पुलिस
बरामदगी के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ दिन पूर्व ही संजय यादव की साइबर अपराध में संलिप्तता की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस उसपर लगातार काम कर रही थी. पुलिस गुप्त सूत्रों से उस पर नजर रख रही थी. जब पुलिस लगा कि अब उसे दबोच लेना चाहिए तो कार्रवाई कर दी.
उन्होंने बताया कि संजय मूल रूप से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के छातापाथर का रहने वाला है. उसके परिवार के कई लोग हत्या के नामजद अभियुक्त हैं. जिसके बाद वे लोग छातापाथर से भाग कर दो वर्ष पूर्व मधुपुर के भोक्ताछोरांट आ गया और यहां काफी बड़ा मकान बनाया है.
अधिकारियों ने बताया कि घर में नकद को लेकर घरवाले कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. सामान खरीद का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. पुलिस ने संजय यादव के पिता लालमुनी महतो को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है. छापेमारी टीम में मधुपुर एसडीपीओ व देवघर क्राइम सेल डीएसपी के अलावा मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, करौं थाना प्रभारी जयदीप टोपो, मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, मधुपुर के एसआई जगदेव पाहन तिर्की शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement