-लोकतंत्र व राजतंत्र की है लड़ाई : गिरिराज सिंह-
देवघर/सारठ/हिरणपुरः मोहनपुर हाट मैदान में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनावी सभा की. श्री गडकरी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ गरीबों का साथ नहीं है, गरीबों का जेब काटने का काम कर रही है. महंगाई व भ्रष्टाचार में कांग्रेस विश्व रिकार्ड बनाया है. झारखंड में आदिवासियों का विकास नहीं हुआ. ऐसे नेता को चुनने से क्या फायदा जो देख व बोल नहीं सकते. शिबू सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. दोनों कांग्रेस के चहेते हैं. जीतने पर इनके सांसद कांग्रेस का साथ देंगें. शिबू व बाबूलाल के बहकावे में जनता नहीं आयें.
अब देश में विकास की राजनीति की जरुरत है. गडकरी ने कहा कि गोड्डा के प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने हमेशा विकास की राजनीति की है. हर क्षेत्र में जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर विकास किया है. जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री थे तो उन्होंने मुझे बताया था कि संसद में गरीबों के विकास के लिए निरंतर आवाज उठाने वाले एकमात्र सांसद निशिकांत दुबे हैं. गडकरी ने कहा कि जनता अगर मौका देगी तो निशिकांत मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही छह माह के अंदर महंगाई 25 रुपया कम कर दी जायेगी व इस क्षेत्र की बड़ी आबादी खैतोरी व घटवार जाति की मांगों को पूरा किया जायेगा. श्री गडकरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को उल्लू कौन बना रहा है, यह जनता बता देगी. देश में सांप्रदायिकता का जहर घोलने का काम राहुल, सोनिया व नीतीश कर रहे हैं. भाजपा मुसलमानों का विरोधी नहीं है, बल्कि सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
नमो को रोकने वाले विदेशी ताकत के साथ : गिरिराज
बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जेवीएम व जदयू जनता को धोखा दे रही है. जेवीएम व जदयू का पीएम कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी होंगे. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘महंगाई व गरीबी को रोकना है’, तो विरोधी कहते हैं कि नमो को रोकना है. गिरिराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी को रोकने वालों का केंद्र बिंदु विदेशी ताकत है.
कांग्रेस के प्रदेश मंत्री राजेश मंडल भाजपा में शामिल
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री राजेश मंडल, महगामा के जेवीएम के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निरंजन कुमार सिन्हा व चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी जनसभा के दौरान भाजपा में शामिल हो गये. इस अवसर पर संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रत्याशी निशिकांत दुबे, अन्नू दुबे, समाजसेवी सुनील खवाड़े, नवलकिशोर राय, चंद्रमोलेश्वर यादव व नंदलाल यादव थे. जनसभा की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने की.
सरकार बनी तो महंगाई कम करेंगे
सारठ. भाजपा जहां देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने, महंगाई रोकने के लिए वोट मांग रही है. जबकि कांग्रेस मोदी को रोकने के लिए वोट मांग रही है. उक्त बातें सारठ के नारंगी मोड़ में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जनसभा में कही. सभा में बिहार भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह भी थे. नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा दावा है कि भाजपा की सरकार बनने पर 25 फीसदी महंगाई कम करेंगे.
सभा में पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह, अभयकांत प्रसाद, लोकसभा प्रभारी बीडी शर्मा, लुइस मरांडी, जिला अध्यक्ष नवल राय, परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, विशाखा सिंह, प्रकाश लाल, अशोक सिन्हा, रुपेश नारायण सिन्हा, बालमुकुंद दास, कृष्णमुरारी राय, जयकुमार सिंह, द्वारिका राय, मनोज चौधरी, रामदेव सिंह, सूर्यकांत सिंह, रघुनंदन महतो, सिंहेश्वर सिंह, अनंत सिंह, संजीव शंकर, सिद्धार्थ शंकर, प्रबोध शर्मा, जयकांत सिंह आदि थे.