देवघर: इग्नू ने बैचलर डिग्री प्रोग्राम (बीडीपी) जारी किया गया है. प्रोग्राम के तहत छात्र न्यूनतम तीन वर्ष व अधिकतम छह वर्ष में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी कॉम), बैचलर डिग्री इन साइंस (बीएससी), बैचलर ऑफ टूरिज्म (बीटीएस) व बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) की डिग्री ले सकते हैं.
बैचलर डिग्री प्रोग्राम के तहत इंवारामेंटल कोर्स भी कर सकते हैं. औपचारिक अथवा अनौपचारिक शर्तो पर दाखिले ले सकते हैं.
विस्तृत जानकारी इग्नू के वेब साइट अथवा क्षेत्रीय कार्यालय देवघर व स्टडी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं. निर्धारित शुल्क देकर प्रोसपेक्टस प्राप्त कर सकते हैं अथवा पोस्टल द्वारा मंगा सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है. यह जानकारी इग्रू देवघर के क्षेत्रीय निदेशक ने दी.