पुआल मवेशियों के खाने के लायक भी नहीं रहा. इस स्थिति में किसानों के समक्ष दोहरा संकट उत्पन्न हो गया. अब परिवार वाले क्या खायेंगे व मवेशियों को क्या खिलायेंगे. किसानों ने पिछले साल कराये गये बीमा की राशि का भुगतान करने, क्षति ग्रस्त फसल की जांच कर संबंधित पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग के साथ मवेशियों के बचाव के लिये चारा के इंतजाम की गुहार लगायी है. आवेदन में भीम महतो, रामेश्वर हाजरा, तारणी हाजरा, भागीरथ हाजरा, नेपाल हाजरा, दुलारी देवी, हलधर हाजरा, गुड़िया देवी, जगदीश महतो, संतोष झा, मर्ति देवी, इेदिरा महतो, पतिया देवी, अंबा देवी, देवंती देवी, संजय यादव, बालेश्वर महतो, ममता देवी, निशा देवी, सहदेव यादव, शंकर वर्मा, बालानंद शाही, गोपी यादव, चुन्नुलाल महतो, भोला वर्मा, श्रीकांत प्रसाद यादव, गोविंद महतो, बहादुर यादव, यशोदा देवी, अली हुसैन, भोला प्र वर्मा सहित विभिन्न अन्य पंचायत के 100 किसानों के हस्ताक्षर हैं.
Advertisement
संकट: बारिश से धान में अंकुर फूटे, टूटी आस, दुखी किसानों ने प्रखंड पर किया प्रदर्शन
सारवां : अति वृष्टि से किसानों की धान की फसल में अंकुरण व गल कर बर्बाद हो होने से परेशान किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. वे तबाह हुई फसल के लिये मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर बीडीओ के नाम आवेदन सीओ को सौंपा. आवेदन में किसानों ने लिखा है कि […]
सारवां : अति वृष्टि से किसानों की धान की फसल में अंकुरण व गल कर बर्बाद हो होने से परेशान किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. वे तबाह हुई फसल के लिये मुआवजे की मांग कर रहे थे.
मौके पर बीडीओ के नाम आवेदन सीओ को सौंपा. आवेदन में किसानों ने लिखा है कि चितरा नक्षत्र में अत्यधिक बारिश होने से धान की फसल को काफी क्षति हो गयी है. भंडारो पंचायत के किसानों ने कहा कि भारी बारिश व तेज हवा के झोंके से तैयार धान की फसल गिर कर बर्बाद हो गयी. फसल गिरने से बालियों में अंकुरण हो गया व पुआल भी सड़ कर बर्बाद हो गया.
कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में सारवां बीडीओ ने कहा कि किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा व जांच करा कर मुआवजे के लिये विभाग को लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement