27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा में इत्र संस्थान, महकेगा देवघर भी

देवघर: गोड्डा के मेहरमा में धमड़ी के पास इत्र संस्थान की स्थापना होगी. इसका शिलान्यास सात नवंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि गोड्डा की जनता से किया वादा पूरा करने में कामयाबी मिली है. सात नवंबर को पहले शिलान्यास मेहरमा में होगा. इस […]

देवघर: गोड्डा के मेहरमा में धमड़ी के पास इत्र संस्थान की स्थापना होगी. इसका शिलान्यास सात नवंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि गोड्डा की जनता से किया वादा पूरा करने में कामयाबी मिली है. सात नवंबर को पहले शिलान्यास मेहरमा में होगा. इस इत्र संस्थान की एक इकाई में देवघर में भी स्थापित होगी. इसका शिलान्यास बाद में होगा. मेहरमा में यह प्रोजेक्ट पांच से सात करोड़ का निवेश करके शुरू होगा.
बाद में इसका विस्तार गोड्डा और देवघर में होगा. फाइनली यह प्रोजेक्ट 100 करोड़ तक विस्तारित हो सकता है. इसलिए संताल परगना में इत्र संस्थान की डिमांड को पूरा करने के लिए फूल व सुगंधित पौधों की खेती के पर्याप्त अवसर हैं. इसका किसानों को लाभ मिलेगा. देवघर में भी फूलों की खेती के लिए वातावरण अनुकूल है. इस संस्थान की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को जहां रोजगार मिलेगा. मेहरमा में फूल व सुगंधित पौधों की खेती होगी. इसमें एक बड़ा प्रयोगशाला भी होगा.

तैयार फूलों के रस से इत्र आदि तैयार किये जायेंगे. साथ ही इच्छुक किसान जो अपने खेतों में फूल व सुगंधित पौधों की खेती करना चाहते हैं, वैसे किसानों को इस संस्थान में आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित भी किया जायेगा. सांसद ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह व विधायक अशोक भगत भी मौजूद रहेंगे. सांसद ने गोड्डा और देवघर में इत्र संस्थान का तोहफा देने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें