देवघर : धनतेरस के दिन देवघर के बाजार में लगभग सवा सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. कंपनियों के अॉफर और आसान लोन के कारण खरीदारी का आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा रहा. लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित इलेक्ट्रानिक आइटम, बरतन, वाहन, प्रोपर्टी, फर्नीचर आदि की खरीदारी की.
Advertisement
धनतेरस: ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन व होम अप्लायंसेज का बाजार बूम पर, देवघर में 112 करोड़ की खरीदारी
देवघर : धनतेरस के दिन देवघर के बाजार में लगभग सवा सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. कंपनियों के अॉफर और आसान लोन के कारण खरीदारी का आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा रहा. लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित इलेक्ट्रानिक आइटम, बरतन, वाहन, प्रोपर्टी, फर्नीचर आदि की खरीदारी की. आभूषण बाजार में […]
आभूषण बाजार में रौनक : इस वर्ष सर्राफा बाजार में विशेष रौनक दिखी. शहर में छोटी-बड़ी लगभग 250 दुकानें हैं. इसमें से 10 बड़े प्रतिष्ठानों क्रमश: राजेंद्र ज्वेलर्स, मां गोल्ड, तनिष्का, तिलक ज्वेलर्स, अलंकार समेत अन्य में सुबह नौ बजे से लेकर देर रात तक खरीदारों की भीड़ रही.
अॉटो मोबाइल सेक्टर में उफान : देवघर में ऑटो मोबाइल सेक्टर (दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया व कमर्शियल वाहन) में जबरदस्त उछाल देखा गया. अधिकतर ने पहले ही वाहनों की बुकिंग कर रखी थी. वैसे लोग तो सुबह से ही गाड़ियों को ले कर मंदिर जाते दिखे, पर जिन्होंने पहले बुक नहीं कराया था वो मायूस दिखे. कई तो जुगाड़ तकनीक के बल पर गाड़ी लेने की कोशिश में लगे रहे, तो कई ने बड़े लोगों से पहचान का भी वास्ता दिया, पर निराशा ही हाथ लगी.
पारंपरिक वस्तुअों की भी हुई बिक्री: धनतेरस व दीपावली को ध्यान में रखते हुए देवघरवासियों ने पारंपरिक वस्तुअों-छोटा-बड़ा दीया, कलश, नारियल व फूल झाड़ु, संठी, बड़ी साइज की अगरबत्ती, लड्डु व अन्य सामग्रियों की भी अच्छी-खासी खरीद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement