27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

610 करोड़ से बनेगी फोर लेन सड़क

गांधीग्राम-हंसडीहा एनएच 133 का निकला टेंडर देवघर : गोड्डा-हंसडीहा के बीच फोर लेन सड़क निर्माण का टेंडर निकल गया है. इस फोर लेन सड़क निर्माण पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी 610 करोड़ खर्च करेगी. यह सड़क गांधी ग्राम गोड्डा से हंसडीहा सेक्शन एनएच-133 में 50.800 किमी से 95.770 किमी के बीच बनेगी. इसके लिए अॉन लाइन […]

गांधीग्राम-हंसडीहा एनएच 133 का निकला टेंडर

देवघर : गोड्डा-हंसडीहा के बीच फोर लेन सड़क निर्माण का टेंडर निकल गया है. इस फोर लेन सड़क निर्माण पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी 610 करोड़ खर्च करेगी. यह सड़क गांधी ग्राम गोड्डा से हंसडीहा सेक्शन एनएच-133 में 50.800 किमी से 95.770 किमी के बीच बनेगी. इसके लिए अॉन लाइन ग्लोबल टेंडर निकल गया है. इपीसी (इंजीनियरिंग एंड प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन) मोड पर बनने वाली इस सड़क का काम दो साल में पूरा हो जायेगा. निर्माण करने वाली एजेंसी को चार साल तक सड़क का मेंटेनेंस करना होगा.
क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास : इस सड़क की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी.
610 करोड़ से बनेगी…
गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइ-वे पूर्व से ही बना हुआ है. अब एनएच का तोहफा गोड्डा को मिलने से इस इलाके का आर्थिक विकास होगा. हंसडीहा से गोड्डा के बीच लगभग 45 किमी लंबा यह एनएच बनेगा. इसके किनारे सैकड़ों गांव बसे हैं जो अब सीधे एनएच से जुड़ जायेंगे. इस एनएच के बन जाने से गोड्डा व दुमका जिले के लोग तो लाभान्वित होंगे ही, सड़क मार्ग सीधे साहेबगंज, भागलपुर और अंग से जुड़ेगा. इससे ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम दुरुस्त होगा.
दो साल में बन कर तैयार होगी
एजेंसी को चार साल तक करना होगा मेंटेनेंस
बहुत दिनों से इस एनएच के निर्माण की प्रतीक्षा थी. काफी प्रयास के बाद अंतत: टेंडर निकल गया. अब इस क्षेत्र की जनता को धरातल पर एनएच का काम दिखेगा. इस फोर लेन से आर्थिक विकास का द्वार खुलेगा. व्यवसाय की दृष्टि से यह सड़क अहम साबित होगी.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें