अभी मंदिर के पास 13.30 करोड़ रुपये हैं. जिसमें से सुविधा केंद्र निर्माण में तीन करोड़, मानसिंघी फुट ओवरब्रिज के सुदृढ़िकरण के लिए 1.07 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाना है.
वहीं अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण व सुगम जलार्पण तथा कई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसलिए उन्होंने इस जमीन के अधिग्रहण के लिए मुआवजा के अद्यतन प्रावधानों के अनुसार 19.25 करोड़ पर्यटन विभाग से मांगा है. ज्ञात हो कि इस जमीन के रैयत महाराजा प्रताप सिंह, राज राजेश्वर प्रसाद सिंह, प्रतिमा मंजरी देवी और सुमित्रा देवी व अन्य शामिल हैं.