देवघर के लोग देव तुल्य हैं, जो बाबा की नगरी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि 1965 में एनसीसी की ट्रेनिंग में वे आर मित्रा स्कूल आये थे तो बीमार पड़ गये थे, उस दौरान उन्हें इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी सदर अस्पताल में काफी गंदगी थी. मंगलवार को बाबा की पूजा-अर्चना कर एम्स के स्थल का जायजा लेंगे.
Advertisement
देव तुल्य हैं देवघरवासी : अश्विनी चौबे
देवघर: सोमवार को जैन मंदिर सभागार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे का भाजपा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नागरिक अभिनंदन किया. समारोह में मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास ने शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब […]
देवघर: सोमवार को जैन मंदिर सभागार में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे का भाजपा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नागरिक अभिनंदन किया. समारोह में मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास ने शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब वे बचपन में बीमार हुआ करते थे तो उनकी मां बाबा बैद्यनाथ का नीर पिलाती थीं, जिससे उन्हें स्वस्थ होने का आभास होता था.
मंत्री राज पलिवार ने रखा था एम्स का प्रस्ताव : अपने भाषण में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मंत्री राज पलिवार उनके बहुत पुराने साथी रहे हैं, मुझे याद है जब मैं बिहार सरकार में मंत्री था तो राज पलिवार ने संताल परगना में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के समक्ष देवघर में एम्स का प्रस्ताव दिया था. उस समय केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं थी, इसलिए प्रस्ताव अटक गया था.
आप बक्सर से देवघर आ जायें : पलिवार : समारोह में मंत्री राज पलिवार ने कहा कि एम्स बनने में अभी काफी विलंब होगा, जब तक एम्स नहीं बन जाता है, तब तक टेली मेडिसिन की सेवा एम्स के डाॅक्टरों द्वारा देवघर में चालू की जाये. आप स्वास्थ्य राज्यमंत्री बने हैं, तो अब देवघर वासियों को विश्वास है कि जल्द एम्स बनकर तैयार हो जायेगा. श्री पलिवार ने कहा कि आप बक्सर की धरती से देवघर आ जायें.
सदर को मिले जिला अस्पताल का दर्जा : विधायक : विधायक नारायण दास ने कहा कि भाजपा की सरकार ने एम्स की स्वीकृति देकर संताल परगना के दर्द को समझा है, अब इसकी नींव पीएम द्वारा रखी जाये. बाबा बैद्यनाथ की कृपा से आप केंद्रीय मंत्री बने हैं, विश्वास है कि आपके कार्यकाल में तेजी से एम्स का कार्य होगा. विधायक ने केंद्रीय मंत्री से सदर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग की. जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने सदर अस्पताल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की सुविधा व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने अस्पताल की सफाई की मांग की.
इन संगठनों ने किया स्वागत : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्र, महामंत्री बिनोद दत्त द्वारी, राजकुमार मिश्रा उर्फ झलकु,पन्नालाल मिश्र, प्रेमनाथ पांडेय हीरा पंडित, बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया. जैन समाज के अध्यक्ष डॉ आनंद जैन, श्याम कीर्तन मंडल, तेली समाज, जायसवाल समाज, क्षत्रिय विकास मंच, बैद्यनाथ गौशाला समिति, रौनियार वैश्य समाज, चौरसिया समाज, कबुतर धर्मशाला बचाओ संघर्ष समिति, मारवाड़ी युवा मंच, भाजपा महिला मोरचा, युवा मोरचा, किसान मोर्चा, पिछड़ा मोरचा व नगर कमेटी ने स्वागत किया. मंच संचालन संतोष उपाध्याय ने किया. इस मौके पर संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, पंक भदौरिया, संजय तिवारी, मुकेश पाठक, दिलीप यादव, विश्वनाथ राउत, ममता गुप्ता, प्रज्ञा झा, संजय गुप्ता, मिथिलेश सिन्हा, विजया सिहं, जगरनाथ यादव, राजीव उर्फ बबलू सिंह, लीलू मंडल, विभूति झा, अशोक झा, सोनाधारी झा, विनय चंद्रवंशी, अभयानंद झा,सुनीन आनंद, अनूप सिन्हा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement