21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थप्पड़ मारने के आरोप में प्रो अनिल कुमार झा निलंबित

एएस कॉलेज देवघर में परीक्षा के दौरान निधि मंजुल को मारा था थप्पड़ निलंबन अवधि तक का हेडक्वार्टर मधुपुर कॉलेज बनाया गया देवघर : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक जूलॉजी प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निधि मंजुल का जबरन कॉपी छीनने व विरोध करने पर थप्पड़ मारने के मामले में जूलॉजी विभाग के […]

एएस कॉलेज देवघर में परीक्षा के दौरान निधि मंजुल को मारा था थप्पड़

निलंबन अवधि तक का हेडक्वार्टर मधुपुर कॉलेज बनाया गया
देवघर : एएस कॉलेज देवघर में स्नातक खंड एक जूलॉजी प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निधि मंजुल का जबरन कॉपी छीनने व विरोध करने पर थप्पड़ मारने के मामले में जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका हेडक्वार्टर मधुपुर कॉलेज कर दिया गया है. एसकेएमयू दुमका के रजिस्ट्रार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इससे पहले घटना की जानकारी विवि प्रशासन को मिलने के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी थी. टीम में शामिल विवि स्तरीय पदाधिकारियों ने एएस कॉलेज में मामले की जांच की थी.
आरोपित सहित शिकायतकर्ता से भी जांच टीम द्वारा अलग-अलग पूछताछ की गयी थी. इससे घटना की लिखित शिकायत मिलने पर प्राचार्य द्वारा आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब शिक्षक द्वारा दो बार दिया गया था. जिसमें पहला जवाब दिया था कि निधि मंजुल के साथ घटित घटना के संबंध में पश्चाताप पूर्वक खेद प्रकट करता हूं. दूसरे जवाब में प्रो अनिल ने कहा था कि जाने-अनजाने में मेरे किसी प्रकार के व्यवहार से निधि मंजुल मर्माहत हुई हैं तो मैं अपने उस तथा कथित आचरण पर खेद व्यक्त करता हूं. स्पष्टीकरण के जवाब पर सवाल खड़ा हो गया था आखिर एक स्पष्टीकरण के लिए दो जवाब कैसे दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें