देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हो गयी. इसमें दो पक्षों के बीच लाठी, रड व अन्य पारंपरिक हथियार से जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष से राजू महथा, बबली देवी, गोलमनी देवी व सागर महथा तथा दूसरे पक्ष से पंचानन चौधरी, निवास चौधरी, गीता देवी, तारा देवी, मनीता देवी, अनीस चौधरी, निकू लाल चौधरी, चिकू लाल चौधरी व चुनू लाल चौधरी घायल हो गये. घटना के बाद दोनों पक्ष के घायल नगर थाना पहुंचे व एक-दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया.
नगर थाना के ओडी पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्ष के घायलों को इंजूरी देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष एक ही भूमि पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं. मामले को लेकर पूर्व में पुलिस ने उक्त भूमि पर 107 व 144 भी लगाया है.
समाचार लिखे जाने तक नगर थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. नगर पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तैयारी की जा रही है.