Advertisement
25 शिक्षक गये रांची, होंगे सम्मानित
देवघर : वार्षिक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में 90 से 100 फीसदी परीक्षाफल देने वाले देवघर के 22 सहायक शिक्षकों तथा तीन प्रधानाध्यापकों को राज्यस्तरीय शिक्षक समागम में सम्मानित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा रांची में कार्यक्रम का आयोजन चार व पांच सितंबर को किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राप्त […]
देवघर : वार्षिक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में 90 से 100 फीसदी परीक्षाफल देने वाले देवघर के 22 सहायक शिक्षकों तथा तीन प्रधानाध्यापकों को राज्यस्तरीय शिक्षक समागम में सम्मानित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा रांची में कार्यक्रम का आयोजन चार व पांच सितंबर को किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेहतर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहायक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का नाम विभाग को पूर्व में ही भेज दिया गया था.
सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापक
काजलकांति सिकदार- प्रस्तावित दीनबंधु उच्च विद्यालय देवघर
सुनील लच्छीरामका-रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौंग्राम
राजेश नारायण राय-सनरेज उच्च विद्यालय पालोजोरी
शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले सहायक शिक्षक
नाम विद्यालय का नाम
संध्या राय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोठिया
मो दाउद आलम एमएलजी उच्च विद्यालय, मधुपुर
आलोक कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मधुबन
दीपक कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मधुबन
कुमारी रजनी रंजना उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मधुबन
सरोज कुमार मिश्र उच्च विद्यालय, पाथरोल
डॉ विजय शंकर आरएल सर्राफ हाइस्कूल, देवघर
कविता कुमारी उच्च विद्यालय, लखोरिया
कृष्णकांत पांडेय उच्च विद्यालय, कोयरीडीह
रंजीत दूबे उच्च विद्यालय, घोरमारा
दिगंबर पांडेय उच्च विद्यालय, रोहिणी
श्यामाकांत राजहंस राम मंदिर उच्च विद्यालय, देवघर
नवेंद्र झा उच्च विद्यालय, मोहनपुरहाट
शंकर प्रसाद यादव आरमित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, देवघर
शंकर प्रसाद सिंह आरमित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, देवघर
नवेंदु कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलहारा
आदित्य नारायण देव उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तिलकपुर
अजीत नारायण पांडेय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कटघरी
उपेंद्र मिश्र उच्च विद्यालय, कुकराहा
राजीव लोचन झा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पथरड्डा
इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षक
अमर कुमार प्रसाद उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय केंदुआ देवीपुर
सुशील कुमार यादव आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement