देवघर: इंटरमीडिएट में देवघर के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का संताल परगना में दबदबा रहा. संताल परगना के कॉमर्स टॉप टेन में देवघर के कुल दस छात्रों का नौ स्थान पर कब्जा रहा.
साइंस स्ट्रीम में तीसरे व नौंवे स्थान पर देवघर के छात्रों ने कब्जा कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. लेकिन, कला संकाय के छात्रों ने संताल परगना स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पायें.
कॉमर्स टॉप टेन में एएस कॉलेज देवघर के मुकुल कुमार सुल्तानियां, कन्हैया भारती, आकाश कुमार, पंकज कुमार वरनवाल, टुनटुन कुमार पांडेय, मनीष कुमार,राजेंद्र कुमार दास, यशवंत वरनवाल, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की चांदनी कुमारी झा व मधुपुर कॉलेज मधुपुर की नाजिया तबस्सुम शामिल हैं. साइंस स्ट्रीम में मधुपुर कॉलेज मधुपुर की सौमया राय तीसरे व देवघर कॉलेज देवघर के रोहित कुमार सिंह एवं प्रियेश कुमार संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर रहे.