17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक, सबने कहा शिक्षकों की बरखास्तगी न्यायालय की अवमानना

देवघर : शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ देवघर की बैठक राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता व फरजीवाड़ा मामले में संलिप्त अधिकारियों, कर्मियों व फरजी तरीके से नियुक्त शिक्षकों का नाम एफआइआर में जोड़ने व उन पर अविलंब कानूनी कार्रवाई कराने का विरोध किया गया. साथ ही […]

देवघर : शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ देवघर की बैठक राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता व फरजीवाड़ा मामले में संलिप्त अधिकारियों, कर्मियों व फरजी तरीके से नियुक्त शिक्षकों का नाम एफआइआर में जोड़ने व उन पर अविलंब कानूनी कार्रवाई कराने का विरोध किया गया. साथ ही आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया. संघ के सदस्यों ने नवनियुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर फरजी तरीके से डीपीइ प्रशिक्षण पूरा करने का आरोप लगाया है.

काउंसेलिंग के सभी चरण का सीसीटीवी फूटेज जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट जांच में कार्यालय के जिन कर्मियों का नाम आया, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने के लिए स्थानांतरित कर पुन: डीएसइ कार्यालय में प्रतिनियोजित कर फरजीवाड़ा से संबंधित साक्ष्य मिटाने का काम कराया जा रहा है.

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक कर बरखास्तगी का निर्णय लेना न्यायालय की अवमानना है. बैठक में कुमोद कुमार झा, राजेश कुमार झा, रविशंकर पांडेय, नरेश महथा, चंदन कुमार देव, निरंजन कुमार, देवनारायण यादव, प्रकाश कुमार निराला, उमाशंकर यादव, बद्री प्रसाद झा, दिनेश प्रसाद यादव, शशिकांत प्रसाद, पवन कुमार मंडल, पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें