काउंसेलिंग के सभी चरण का सीसीटीवी फूटेज जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट जांच में कार्यालय के जिन कर्मियों का नाम आया, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने के लिए स्थानांतरित कर पुन: डीएसइ कार्यालय में प्रतिनियोजित कर फरजीवाड़ा से संबंधित साक्ष्य मिटाने का काम कराया जा रहा है.
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक कर बरखास्तगी का निर्णय लेना न्यायालय की अवमानना है. बैठक में कुमोद कुमार झा, राजेश कुमार झा, रविशंकर पांडेय, नरेश महथा, चंदन कुमार देव, निरंजन कुमार, देवनारायण यादव, प्रकाश कुमार निराला, उमाशंकर यादव, बद्री प्रसाद झा, दिनेश प्रसाद यादव, शशिकांत प्रसाद, पवन कुमार मंडल, पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.