27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी बनायेंगे रणनीति

देवघर: सीमावर्ती इलाके में नक्सल समस्या और विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले के मद्देनजर बुधवार को बिहार और झारखंड के वरीय अधिकारियों की इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता संतालपरगना आयुक्त अशोक मिश्र करेंगे. इस दौरान बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. मुख्य […]

देवघर: सीमावर्ती इलाके में नक्सल समस्या और विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले के मद्देनजर बुधवार को बिहार और झारखंड के वरीय अधिकारियों की इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता संतालपरगना आयुक्त अशोक मिश्र करेंगे.

इस दौरान बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. मुख्य रूप से इस बैठक का आयोजन श्रवणी मेले की तैयारी को लेकर बुलायी गयी है. इंटर स्टेट बैठक में देवघर, दुमका के आइजी, डीआइजी, डीसी, एसपी के अलावा भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई जिले के आइजी, डीआइजी, एसपी, डीएम सहित तमाम वरीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे.

ज्ञात हो कि इस बार श्रवणी मेले में नये सिस्टम से जलार्पण होगा. इस बार कतार में घंटों खड़े होने से छुटकारा मिलेगा, इसलिए देवघर जिला प्रशासन ने टाइम स्लॉट बैंड की व्यवस्था की जिसके जरिए घंटों कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इस नये सिस्टम को कैसे सफल बनाया जाये, बिहार इसमें कैसे सहयोग कर सकता है, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें