28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के आठ में से सात सीसीटीवी खराब

देवघर : नगर निगम में कर्मचारियों के काम-काज व आगंतुकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से आठ सीसीटीवी लगाए गए थे. यह काम विभाग ने डाटा टैक कंपनी से करवाया था. इसमें सीइओ कार्यालय, बड़ा बाबू कार्यालय, प्रथम तल्ला का मुख्य बरामदा, निचले तल्ले का मुख्य बरामदा, टैक्स […]

देवघर : नगर निगम में कर्मचारियों के काम-काज व आगंतुकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से आठ सीसीटीवी लगाए गए थे. यह काम विभाग ने डाटा टैक कंपनी से करवाया था. इसमें सीइओ कार्यालय, बड़ा बाबू कार्यालय, प्रथम तल्ला का मुख्य बरामदा, निचले तल्ले का मुख्य बरामदा, टैक्स रूम, मुख्य दरवाजा,

पार्षद सभागार व निगम परिसर शामिल हैं. फिलहाल सीइओ कार्यालय को छोड़ सभी सात खराब हैं. इन्हें ठीक कराने में निगम की दिलचस्पी नहीं दिख रही है. यहां आंदोलन के दौरान पिछले साल मारपीट की घटना हुई थी. इसमें निगम सफाई कर्मी व संवेदक आपस में ही भिड़ गये थे. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर केस दर्ज हुआ था. सीसीटीवी खराब होने से लापरवाह कर्मी कुर्सी छोड़ कर बाहर घूमते देखे जाते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. काम कराने आए लोग ऑफिस में संबंधित कर्मी को नहीं देख कर मायूस होकर लौट जाते हैं. कैमरे लगने के बाद निगम के कामों की गुणवत्ता में सुधार आया था. कर्मी समय पर ऑफिस आते थे. समय पर वापस जाते थे.

कहते हैं सीइओ
सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी खराब होने की जानकारी उन्हें है. इसे नोट कर लिया गया है. फाइल बन कर तैयार है. इसे जल्द ही नगर विकास विभाग भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें