देवघर : नगर निगम में कर्मचारियों के काम-काज व आगंतुकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से आठ सीसीटीवी लगाए गए थे. यह काम विभाग ने डाटा टैक कंपनी से करवाया था. इसमें सीइओ कार्यालय, बड़ा बाबू कार्यालय, प्रथम तल्ला का मुख्य बरामदा, निचले तल्ले का मुख्य बरामदा, टैक्स रूम, मुख्य दरवाजा,
पार्षद सभागार व निगम परिसर शामिल हैं. फिलहाल सीइओ कार्यालय को छोड़ सभी सात खराब हैं. इन्हें ठीक कराने में निगम की दिलचस्पी नहीं दिख रही है. यहां आंदोलन के दौरान पिछले साल मारपीट की घटना हुई थी. इसमें निगम सफाई कर्मी व संवेदक आपस में ही भिड़ गये थे. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर केस दर्ज हुआ था. सीसीटीवी खराब होने से लापरवाह कर्मी कुर्सी छोड़ कर बाहर घूमते देखे जाते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. काम कराने आए लोग ऑफिस में संबंधित कर्मी को नहीं देख कर मायूस होकर लौट जाते हैं. कैमरे लगने के बाद निगम के कामों की गुणवत्ता में सुधार आया था. कर्मी समय पर ऑफिस आते थे. समय पर वापस जाते थे.