डीएसइ को दिया गया पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश
Advertisement
पेयजल की समस्या आज भी गंभीर बाहर से लाना पड़ता है पीने का पानी
डीएसइ को दिया गया पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश मधुपुर : प्रखंड के गडिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शुक्रवार को शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर ने निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में संचालित संज्ञानात्मक परीक्षा समेत छात्राओं के आवास कक्ष, भोजनालय, छात्रावास का जायजा लिया. उन्होंने छात्राओं से छात्रावास में मिलने वाली भोजन के […]
मधुपुर : प्रखंड के गडिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का शुक्रवार को शिक्षा निदेशक मीना ठाकुर ने निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में संचालित संज्ञानात्मक परीक्षा समेत छात्राओं के आवास कक्ष, भोजनालय, छात्रावास का जायजा लिया. उन्होंने छात्राओं से छात्रावास में मिलने वाली भोजन के साथ पठन पाठन की जानकारी ली. छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिया. छात्राओं ने निदेशक से छात्रावास एवं विद्यालय में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया.
छात्राओं ने बताया कि पेयजल की समस्या काफी दिनों से बरकरार है. निदेशक ने शौचालय का भी अवलोकन किया. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक छट्ठु विजय सिंह को पेयजल की समस्या को अविलंब समाधान करने की दिशा में पत्र लिखने का निर्देश दिया.
कहा कि उपायुक्त को भी पत्र लिखकर समस्या बतायी जायेगी. छात्राओं को बाहर से पानी लाना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक मद से विद्यालय परिसर में डीप बोरिंग कर जल मीनार का निर्माण करने का पहल स्वयं करेगी.
कहा कि जल्द ही झारखंड के वैसे सभी कस्तूरबा विद्यालय के भवनों का विस्तार किया जायेगा जो पूर्व में बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी का समाधान किया जायेगा. मौके पर बीइइओ माया शंकर मिश्र, वार्डन करूणा राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement