वहीं इस्टेट की ओर से पहली बार सरदार पंडा अजीतानंद आेझा की ओर से 50 किलो हलवा का भोग भक्तों के बीच वितरण किया गया. वहीं मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारी ठाकुर परिवार की ओर से विशेष पूजा का आयोजन किया गया. यहां पुजारी उदय ठाकुर व अाचार्य दुर्गा प्रसाद ने विशेष पूजा का आयोजन किया.
Advertisement
बाबा नगरी में जन्माष्टमी की धूम, उमड़े भक्त
देवघर: बाबा मंदिर में मंदिर इस्टेट की ओर से जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर कार्यालय स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में उपचारक भक्तिनाथ फलहारी व इस्टेट पुरोहित पिंकू महाराज ने भगवान की विशेष पूजा कर पंजरी व हलवा के अलावा दर्जनों किस्म के मिष्टान का भोग लगाया. वहीं इस्टेट की […]
देवघर: बाबा मंदिर में मंदिर इस्टेट की ओर से जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर कार्यालय स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में उपचारक भक्तिनाथ फलहारी व इस्टेट पुरोहित पिंकू महाराज ने भगवान की विशेष पूजा कर पंजरी व हलवा के अलावा दर्जनों किस्म के मिष्टान का भोग लगाया.
बच्चों ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया
देवघर. किडविज प्ले स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने दही-हांडी फोड़ कर कान्हा झूला के साथ खूब मस्ती की. सो जा जरा…, यशोमती मैया से… आदि गीतों पर बच्चों ने नृत्य कर समां बांध दिया. विद्यालय के बच्चों को नजदीक के गोपाल कृष्ण मंदिर की सैर करायी गयी. प्राचार्या ज्ञानी मिश्रा ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराना है. कार्यक्रम में अयान, वैष्णवी, देवोजीत, माही, अस्मित, कात्यायनी, तान्या, लाफटी, तनुप्रिया, आर्थव, रणवीर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement