जनता दरबार में कई लागों ने गाय नहीं मिलने तथा बिचौलियों द्वारा गाय दिलाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत की. कृषि मंत्री ने लोगों से कहा कि सरकार गरीबों को आत्म निर्भर बनाने के लिए गाय दे रही है. कोई भी बिचौलिया प्रवृत्ति के लोग अगर गाय दिलाने के नाम पर पैसा मांगे तो उसे पकड़ कर लाइये. उन्होंने डीडीओ को भी इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिया.
Advertisement
गाय दिलाने के नाम पर मांगे पैसे तो करें शिकायत, होगी कार्रवाई: कृषि मंत्री
सारठ बाजार: रक्षा बंधन के अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने आवास सहरजोरी में जनता दरबार लगाकर दर्जनों गांवों से आये सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण किया. दर्जनों बीमार लोगों का इलाज के लिए कृषि मंत्री ने पहल की. कृषि मंत्री ने कहा कि लागों की समस्याएं जानने तथा उसे दूर […]
सारठ बाजार: रक्षा बंधन के अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने आवास सहरजोरी में जनता दरबार लगाकर दर्जनों गांवों से आये सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण किया. दर्जनों बीमार लोगों का इलाज के लिए कृषि मंत्री ने पहल की. कृषि मंत्री ने कहा कि लागों की समस्याएं जानने तथा उसे दूर करने के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं.
कृषि मंत्री ने कहा कि गरीबों की योजनाओं में गलत करने वालों का स्थान जेल में हैं. उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याएं जानकर उसका समाधान करने पर आत्म संतुष्टि मिलती है. मुझे जनता के बीच उनके सुख तथा दुख में खड़ा रहने की आदत है. इस अवसर पर विष्णु प्रसाद राय, दिलीप भोक्ता, संजय मंडल, द्वारिका प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement