17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: सावन की अंतिम सोमवारी आज, भादो मेला कल से, बाबा मंदिर में आज से स्पर्श पूजा

देवघर: श्रावणी मेले सोमवारी पूजा से समाप्त होगा. यह एक अच्छा संयोग है. भादो मेला मंगलवार से शुरू हो जायेगा. वहीं शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है. सावन की पूर्णिमा के दिन दोपहर से ही बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगा अरघा हट जायेगा. अरघा हटते ही सोमवार को दोपहर बाद से ही बाबा मंदिर में […]

देवघर: श्रावणी मेले सोमवारी पूजा से समाप्त होगा. यह एक अच्छा संयोग है. भादो मेला मंगलवार से शुरू हो जायेगा. वहीं शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है. सावन की पूर्णिमा के दिन दोपहर से ही बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगा अरघा हट जायेगा. अरघा हटते ही सोमवार को दोपहर बाद से ही बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरू हो जायेगा. सावन भर एक माह तक शिवभक्त बाबा पर अरघा के माध्यम से जलार्पण कर रहे थे. भादो मेले के दौरान जो भी कांवरिये या श्रद्धालु बाबाधाम आयेंगे, उन्हें कतारबद्ध होकर स्पर्श पूजा करने का अवसर मिलेगा.
शाम सात बजे तक ही जलार्पण : सावन की पूर्णिमा पर रक्षा बंधन तो है ही, इस बार चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इस कारण बाबा मंदिर में जलार्पण की टाइमिंग को घटाया गया है. मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा ने बताया कि चंद्र ग्रहण के कारण सोमवार को शाम सात बजे तक ही जलार्पण होगा. उसके बाद पट बंद हो जायेगा. ग्रहण काल तक बाबा मंदिर के अलावा परिसर के सभी मंदिरों के पट भी बंद रहेंगे.

28वें दिन 45 हजार भक्तों ने किया जलार्पण : सावन के 28वें दिन रविवार को तकरीबन 54 हजार कांवरियों ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. वहीं 35 हजार शिवभक्तों ने बासुकिनाथ में जलार्पण किया. बासुकिनाथ में 446 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम की सुविधा का लाभ उठाया. भादो मेले में जलार्पण करने के लिए रविवार को सुल्तानगंज से 46167 कांवरियों ने जल भरा है. इसमें 33221 पुरुष व 12946 महिला बम शामिल हैं. बाबाधाम में 499 व बासुकिनाथ में 446 शिवभक्तों ने शीघ्र दर्शनम के जरिए जलार्पण किया.
सभी फोर्स की प्रतिनियुक्ति 15 अगस्त तक
मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेले के दौरान जितने भी फोर्स आये हैं. सभी की प्रतिनियुक्ति 15 अगस्त तक है. कुछेक फोर्स जैसे रैफ, सीआरपी आदि सावन के बाद ही रवाना हो जायेंगे. लेकिन भादो मेले में 15 तक फोर्स तैनात रहेंगे.
हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सावन की अंतिम सोमवारी पर जिला प्रशासन तकरीबन एक लाख की भीड़ का आकलन कर रही है. इसलिए उसी अनुरूप तैयारी भी ठोस रखी गयी है. बाबा मंदिर, फुट ओवरब्रिज, क्यू काॅम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, जलसार, बीएड कॉलेज स्थित होल्डिंग प्वाइंट पर कड़ी चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सभी पुलिस अधिकारियों व दंडाधिकारियों से कहा है कि जिस तरह सावन के चार सोमवारी को सफलतापूर्वक संचालन किया है, उसी तरह अंतिम सोमवारी पर भी मुस्तैद रहें.
आज पहुंचेंगे 4241 डाक बम
सावन में किसी भी रविवार व सोमवार को भीड़ की स्थिति में डाक बम को विशेष सुविधा नहीं देने का निर्णय इंटर स्टेट को-अॉर्डिनेशन की बैठक में लिया गया था. बावजूद हर रविवार व सोमवार को हजारों की संख्या में डाक बम पहुंचे. वहीं अंतिम सोमवारी के दिन जलार्पण के लिए रविवार को सुल्तानगंज से 4241 डाक बम बाबाधाम चले हैं. जिसमें 4127 पुरुष व 114 महिला डाक बम शामिल हैं. इसमें कृष्णा बम भी शामिल हैं.
  • सावन की पूर्णिमा पर दोपहर बाद से हट जायेगा अरघा
  • सोमवारी को शाम सात बजे तक ही होगा जलार्पण
  • ग्रहण के दौरान बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे
  • सावन के 28वें दिन रविवार को बाबाधाम में 54 हजार व बासुकिनाथ में 35 हजार जलार्पण
  • अंतिम सोमवारी की भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन तैयार
  • सुल्तानगंज से रविवार को चले 46167 कांवरिये
  • डाक बम की संख्या बढ़ी, 4241 डाक बम पहुंचेंगे सोमवार को
  • कृष्णा बम भी अंतिम सोमवारी के पहुंचेंगी बाबाधाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें