देवघर : एसबीआइ पीबी शाखा डकैती कांड के आरोपित उपेंद्र यादव के घर मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुम्मा पहुंचकर नगर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. उपेंद्र के घर पर मोहनपुर थाना के सहयोग से नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ इश्तेहार का तामिला करने पहुंचे. उपेंद्र के घर के अलावा रिखिया यात्री शेड व अन्य स्थलों पर भी कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया गया. पुलिस के अनुसार आरोपित उपेंद्र यादव सहित कांड के मास्टर माइंड सुनील दास के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ.
शुक्रवार अपराह्न बाद नगर पुलिस ने सुनील के घर के अलावा बैद्यनाथधाम स्टेशन व टावर चौक पर भी इश्तेहार चिपकाया था. एसबीआइ पीबी शाखा में हुई डकैती कांड को लेकर नगर थाना कांड संख्या 366/17 दर्ज कराया है. मामले में आरोपित सुनील दास व उपेंद्र यादव फरार चल रहा है. इश्तेहार तामिला होने के बाद भी अगर दोनों आरोपित हाजिर नहीं हुए तो नगर पुलिस इनलोगों के विरुद्ध कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.