पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के चतरा गांव में वज्रपात से 16 वर्षीय बालक गुफराम मिया की मौत हो गयी है. घटना सोमवार दोपहर एक बजे की बतायी जा रही है. गुफराम बारिश होने के बाद बहियार से बकरी लाने गया था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं सकरी फुलवार गांव में भी वज्रपात से 18 वर्षीय युवती सीमा कुमारी भी घायल हो गयी है.
हादसे के दौरान वह खेत में रोपनी कर रही थी. तभी तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात से जख्मी हो गयी है. घायल बच्ची का इलाज पोड़ैयाहाट अस्पताल में चल रहा है. वहीं बालक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल अस्पताल में करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिता का फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.