डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रशिक्षण में डीसी राहुल सिन्हा ने कहा
Advertisement
साइबर क्राइम विकट समस्या, जागरुकता जरूरी
डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रशिक्षण में डीसी राहुल सिन्हा ने कहा डीसी ने ई-सिक्यूरिटी फीचर्स के बारे में भी युवाओं को दी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में ई-सिक्यूरिटी की जानकारी के अभाव में बढ़ रहा है साइबर क्राइम प्रज्ञा केंद्रों को जिले के 10 प्रखंडों के सभी सरकारी स्कूलों से जोड़ा गया पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में […]
डीसी ने ई-सिक्यूरिटी फीचर्स के बारे में भी युवाओं को दी जानकारी
ग्रामीण क्षेत्रों में ई-सिक्यूरिटी की जानकारी के अभाव में बढ़ रहा है साइबर क्राइम
प्रज्ञा केंद्रों को जिले के 10 प्रखंडों के सभी सरकारी स्कूलों से जोड़ा गया
पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में किया गया आयोजन
जसीडीह : जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए में जन-जन का सहयोग आवश्यक है. शहर में रहने वाले लोग इससे भली-भांति परिचित हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण लोगों में इसकी जागरूकता का अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये. प्रज्ञा केंद्रों को जिले के 10 प्रखंडों के सभी सरकारी स्कूलों से जोड़ा गया है, ताकि जिला के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशक्षिण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता लाया जा सके.
डीसी ने ई-सिक्यूरिटी फीचर्स के बारे में भी युवाओं को अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ई-सिक्यूरिटी की जानकारी के अभाव के कारण साइबर क्राइम बढ़ रहा है. भोले-भाले लोगों द्वारा फर्जी फोन कॉल करने वालों को अपनी गोपनीय चीजों जैसे- आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या इत्यादि की जानकारी दे दी जाती है. जिससे आगे चलकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम एक विकट समस्या है और इसका एक ही समाधान है कि इसकी समुचित जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाये, ताकि वे साइबर क्राइम जैसे अपराधिक मानसिकता वाले लोगों से अपना बचाव कर सकें. डीसी ने कहा कि इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लोगों की हर संभव मदद की जायेगी. इस मौके पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीअाइओ एबी रॉय, प्रशिक्षक प्रशांत कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement