प्रमुखों ने जिला परिषद के खिलाफ खोला मोरचा
Advertisement
बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा सीएम से करेंगे शिकायत
प्रमुखों ने जिला परिषद के खिलाफ खोला मोरचा जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी पर उपेक्षा का लगाया आरोप देवघर : बुधवार को विकास भवन में जिप की विशेष बैठक की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज जिले भर के प्रमुखों ने जिला परिषद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इस बैठक में प्रमुखों को छोड़कर […]
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी पर उपेक्षा का लगाया आरोप
देवघर : बुधवार को विकास भवन में जिप की विशेष बैठक की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज जिले भर के प्रमुखों ने जिला परिषद के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इस बैठक में प्रमुखों को छोड़कर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत 25 जिप सदस्यों के क्षेत्र में 3.72 करोड़ रुपये की योजनाओं पर खर्च करने का निर्णय लिया गया था.
जिला परिषद के इस निर्णय के खिलाफ गुरुवार को करनीबाद में पालोजोरी प्रखंड प्रमुख सीताराम टुडू की अध्यक्षता में प्रमुखों ने बैठक कर विरोध जताया. कहा गया कि बैठक में प्रमुखों को आमंत्रित नहीं करना जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी की संकीर्ण मानिसकता काे दर्शाता है. आने वाले समय में कोई भी प्रमुख अब जिला परिषद की बैठक में भाग नहीं लेंगे. बैठक में डीडीसी को चेतावनी दी गयी कि प्रमुखों की अवहेनला की शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर की जायेगी. प्रमुख जिला परिषद के पदेन सदस्य होते हैं. कोई चर्चा व निर्णय लेने से पहले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी की जिम्मेवारी बनती है कि प्रमुखों को भी इसकी सूचना दें.
बैठक में कई प्रमुखों ने कहा कि देवघर जिला परिषद में पहले से ही पक्षपापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला परिषद के सभी 35 सदस्यों को साथ लेकर चलने में असमर्थ हैं. यही कारण है कि विकास कार्य करने में जिला परिषद अक्षम है. डेढ़ वर्ष का समय केवल पक्षपात की भेंट चढ़ गया है. बैठक में देवघर प्रमुख गोपाल दास, सारठ प्रमुख रंजना देवी, पालोजोरी प्रमुख सीताराम टुडू, देवीपुर प्रमुख यशोदा देवी, मधुपुर प्रखुम बबीता देवी, सोनारायठाढ़ी प्रमुख संजय राय, मोहनपुर प्रमुख प्रतिमा देवी, मारगोमुंडा प्रमुख शहनाज परवीन, करौं प्रमुख किरण देवी व सारवां प्रमुख मुकेश कुमार थे.
मालूम हो कि बुधवार को जिप की विशेष बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, कविता चौधरी, दिनेश्वर किस्कू आदि ने प्रमुखों का समर्थन करते हुए बैठक में कहा था कि 3.72 करोड़ की राशि में 10 प्रमुख समेत सभी 35 सदस्यों के क्षेत्र में बराबर योजनाएं ली जाये. प्रमुख भी जिप के पदेन सदस्य हैं. लेकिन अंतिम क्षण में 25 जिप सदस्यों के क्षेत्र में ही योजनाओं के चयन पर मुहर लगा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement