जसीडीह : श्रावणी मेला के दौरान जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पदाधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन व सीसीटीवी का जायजा लिया. इस क्रम में डीएसआरपी बिनोद कुमार महतो ने स्टेशन पर जीआरपी द्वारा बनाये गये 27 पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म के चार नंबर पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी आनंद लकड़ा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के
आरोप में निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ कमांडेंट एएन झा व डीएसआरपी ने यात्री सुरक्षा को लेकर घंटों सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की. साथ ही सुरक्षित यात्रा करने की जानकारी कांवरियों को दी गयी. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, डीके पांडेय, जीआरपी इंस्पेटर संजय सुमन, पंकज कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.