स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा जारी किया गया निर्देश
Advertisement
हर प्रखंड में विकसित होगा एक आदर्श विद्यालय
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा जारी किया गया निर्देश एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी वाले विद्यालय का होगा चयन विद्यालय की ग्रेडिंग कम से कम चार स्टार होना जरूरी देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देशानुसार ‘हमारा विद्यालय-आदर्श विद्यालय’ के तौर पर देवघर के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक विद्यालय को […]
एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी वाले विद्यालय का होगा चयन
विद्यालय की ग्रेडिंग कम से कम चार स्टार होना जरूरी
देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देशानुसार ‘हमारा विद्यालय-आदर्श विद्यालय’ के तौर पर देवघर के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक विद्यालय को विकसित किया जायेगा. विद्यालय के चयन के लिए मापदंड का निर्धारण किया गया है. चुने जाने वाले विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन एक हजार या उससे अधिक होना चाहिए. विद्यालय के चयन में प्राथमिकता दी गयी है. इसमें कक्षा एक से बारहवीं तक का विद्यालय, कक्षा एक से दसवीं तक का विद्यालय, कक्षा छह से बारहवीं तक का विद्यालय, कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय शामिल हैं.
विद्यालय की ग्रेडिंग कम से कम चार स्टार की होनी चाहिए. जिले में चयनित विद्यालयों में से पचास फीसदी मध्य विद्यालय एवं पचास फीसदी उच्च या प्लस टू विद्यालय होने चाहिए. यदि किसी प्रखंड में एक हजार या उससे अधिक नामांकन वाला विद्यालय उपलब्ध नहीं है तो उस प्रखंड में अधिकतम छात्र-छात्राओं के नामांकन वाले विद्यालय का चयन किया जायेगा. विद्यालय में आधारभूत संरचना पूर्व से पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो तथा उसे आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए अतिरिक्त आधारभूत संरचना की आवश्यकता नहीं हो. विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, पेयजल, बेंच-डेस्क एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूर्व से उपलब्ध हो. चयनित विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो एवं विद्यालय विकास के लिए तत्पर हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement