21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से रची गयी हत्या की साजिश

नीमा चंद मिश्रा हत्याकांड.भतीजा आशीष मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी, लगाया आरोप देवघर : मेघलाल पुरी लेन सनवेल बाजार मुहल्ला निवासी मृतक के भतीजा आशीष मिश्रा के बयान पर नगर थाना में नीमा चंद मिश्रा हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. नगर पुलिस को दिये बयान में आशीष ने आरोप लगाया […]

नीमा चंद मिश्रा हत्याकांड.भतीजा आशीष मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी, लगाया आरोप

देवघर : मेघलाल पुरी लेन सनवेल बाजार मुहल्ला निवासी मृतक के भतीजा आशीष मिश्रा के बयान पर नगर थाना में नीमा चंद मिश्रा हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. नगर पुलिस को दिये बयान में आशीष ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा नीमा चंद मिश्रा हत्याकांड की साजिश जेल से रची गयी है. जेल में बंद बाबा परिहस्त ने षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद सुबह 6:30 बजे नगर पुलिस के पदाधिकारी को बयान देते हुए आशीष ने कहा है कि करीब 3:30 बजे परिजन के साथ वह सो रहा था. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गयी.
देखा कि चाचा नीमा चंद्र मिश्र उर्फ नीमा मिश्रा के सिर में गोली मारकर बैद्यनाथ लेन निवासी चम्मे परिहस्त, शिवगंगा लेन निवासी आदर्श झा, उसका सगा भाई अंकित झा, होली डे होम निवासी संदीप तुरी, पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सूरज मिश्रा, सीता होटल के पीछे हनीमा डेम के समीप निवासी राजन राजपूत व शिक्षा सभा चौक के बगल गली निवासी स्व प्रमोद दत्त द्वारी का पुत्र भाग रहा था. पूर्व से बीमार रह रहे उसके चाचा को मारने के बाद चम्मे व आदर्श पिस्तौल लहराते हुए भाग निकला. उसके बाकी सभी साथी पश्चिम की तरफ भागे. आशीष का दावा है कि उपरोक्त आराेपितों ने मिलकर उसकी चाचा की हत्या की है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 470/17 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
लगाया आरोप : चाचा को मारने के बाद पिस्तौल लहराते हुए भागे चम्मे व आदर्श
जेल से साजिश करने वाले बाबा परिहस्त समेत आदर्श झा, चम्मे परिहस्त, अंकित झा, संदीप तुरी, सूरज मिश्रा, राजन राजपूत व प्रमोद दत्त द्वारी के पुत्र को बनाया गया आरोपित
उसके अन्य साथी घटना को अंजाम देने के बाद भाग गये पश्चिम की तरफ
मृतक के भाई मुन्ना मिश्रा ने पुलिस की लापरवाही पर उठाये सवाल
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
मृतक के भाई ने पुलिस को ठहराया जिम्मेवार
मृतक के भाई मुन्ना मिश्रा ने घटना के लिए पूरी तरह से नगर पुलिस को जिम्मेवार ठहराया. उनका आरोप है कि उनका घर मंदिर से सटे इलाके में है. पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है, फिर भी उसके बीमार भाई को सशस्त्र अपराधी हत्या कर आराम से भाग गया. मीडिया के सामने मुन्ना ने यह भी कहा कि सावन महीने में उनलोगों के घर में यात्री भी आसरा लेते हैं. ऐसे में अगर किसी यात्री के साथ कुछ हुआ रहता तो कौन जिम्मेवार होता. मुन्ना ने यह भी कहा कि तीन दिन पूर्व पुत्र आशीष पर दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाकर हमला किया गया और अपराधी आराम से फरार हो गये थे. उस कांड में अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी और फिर बीमार भाई की जघन्य हत्या कर दी. पूरे मामले में पुलिस निकम्मा है. अगर आशीष पर हमला करने वाले गिरफ्तार हुए रहते तो शायद भाई की मौत नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें