ताकि पहली नजर में ग्राहकों को विश्वास हो जाये और आसानी से आधार नंबर-ओटीपी की जानकारी दे दें. इसी तरह से गुरुवार को स्थानीय निवासी गौतम कुमार गुप्ता के मोबाइल पर काजल नाम की लड़की का कॉल आया. उसने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एकाउंट में आधार लिंक कर देने का झांसा दिया.
जाल में फंसाकर गौतम से उसने आधार नंबर व एटीएम नंबर की जानकारी ली, फिर ओटीपी भी जान लिया. इसके बाद गौतम के एकाउंट से 54,999 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली. लगातार गौतम के मोबाइल पर एसएमएस आना शुरू हुआ, तब उसे मामले की भनक लगी. इसके बाद वह मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. इस संबंध में काजल नाम के आरोपित के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 447/17 भादवि की धारा 419, 420, 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.